उत्तर प्रदेश के संभल जिले में शाही जामा मस्जिद का सर्वे करने के लिए पहुँची जिला प्रशासन की टीम व स्थानीय लोगों के बीच टकराव हो गया। भीड़ पर लाठीचार्ज व आंसू गैस के गोले छोड़े गए। भीड़ भी पथराव करती रही।
दरअसल हिन्दू पक्ष का दावा था की यह मस्जिद हरिहर मंदिर है। इस दावे की सत्यता की जाँच के लिए अदालत ने सर्वे का आदेश दिया था। संभल में हुए बवाल के दौरान उग्र भीड़ में एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई और पुलिसकर्मियों को बनाया निशाना ।
पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार विश्नोई घायल हो गए। सीओ अनुज चौधरी और सीओ आलोक सिद्धू बवाल के दौरान गंभीर घायल हो गए। इंस्पेक्टर अनुज तोमर ,इंस्पेक्टर राधेश्याम शर्मा, सहित कई पुलिसकर्मी बवाल के दौरान घायल हो गए।
SP संभल- सम्भल में शाही मस्जिद के सर्वे विरोध मामला,प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर जमकर किया पथराव,पुलिसकर्मियों की निजी गाड़ियों को जलाया,गाड़ी जलाने वालों के खिलाफ की जाएगी कार्रवाही, आरोपियों के खिलाफ NSA की कार्रवाई की जाएगी,पथराव में पुलिसकर्मी घायल,मेडिकल के लिए भेजा गया,आरोपियों की ड्रोन कैमरे से वीडियोग्राफी की गई है,पहचान करके आरोपियों पर NSA की कार्रवाई की जाएगी-फिलहाल स्थिति सामान्य,सर्वे पूर्ण हो गया है
जामा मस्जिद के पास पथराव,फायरिंग,आगजनी का मामला ,पुलिस-भीड़ के बीच हुए बवाल में 8 वाहन जलाए गए,ड्यूटी के लिए तैनात पुलिसवालों के निजी वाहन थे ,पुलिस ने पथराव के बाद 4 ट्रॉली पत्थर, ईंटें बरामद की,SP संभल के PRO को फायरिंग में लगी है गोली,एक CO समेत 10 पुलिसवाले अभी तक हुए है घायल,सर्वे के दौरान शुरू हुआ था एक मोहल्ले से पथराव,सुबह 7.30 से शुरू हुआ सर्वे 10 बजे तक हुआ पूरा, एडीजी बरेली रमित शर्मा मौके पर कैंप किए हुए है,DIG मुनिराज, कमिश्नर आञ्जनेय कुमार मौके पर है,डीएम, SSP हालात को काबू करने में जुटे हुए है।