बेहद दर्दनाक और बड़ा हादसा लगभग 25 यात्रियों की मौत से दहल गया इलाका , विमान क्रैश होने के कारण हुई मौत,जानें पूरा मामला। - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

बेहद दर्दनाक और बड़ा हादसा लगभग 25 यात्रियों की मौत से दहल गया इलाका , विमान क्रैश होने के कारण हुई मौत,जानें पूरा मामला।

           एक विमान उस समय दुर्घटना ग्रस्त हो गया जब लगभग 180 लोगों को ले जा रहा था। दुर्घटना ग्रस्त होने से लगभग 25 यात्रियों की जान चली गई।


ये बड़ा हादसा होने का कारण विमान के लैंडिंग के वक्त रनवे से उतर जाने से रहा। यह पूरा मामला दक्षिण कोरिया के मुआन अंतरर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे का है। थाईलैंड से यह विमान वापस आ रहा था , लैंडिंग के वक्त यह हादसा हो गया।

Post Top Ad