बेटी की ससुराल में ही संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई ,हत्या या खुदकुशी इसका खुलासा अभी नहीं हुआ है। बेटी की मौत सूचना मिलने के बाद मायके पक्ष वालों ने आकर घर में आग लगा दी ,घर मे कुल 7 लोग मौजूद थे जिसमें सास,ससुर जिंदा जल गए,इसकी सूचना पुलिस को मिली तो पुलिस ने मौके पर पहुंचकर काफी मसक्कत के बाद रेस्क्यू कर 5 लोगों को घर से सुरक्षित निकाल लिया ।
महिला अंशिका केसरवानी की मौत के बाद बबाल मच गया । ससुरालजनों पर बहू की हत्या करने का आरोप था। हालांकि अभी तक भी पुलिस यह तय नहीं कर पाई की बहू की हत्या थी या आत्महत्या ?
आंशिका झलवा की रहने वाली थी जिसका विवाह पिछले साल फरवरी में मुठ्ठीगंज में अंशू पुत्र राजेन्द्र प्रसाद के साथ हुई। ससुराल वालों ने लड़की पक्ष को सूचना दी कि अंशिका ने घर में फंदे पर लटक कर जान दे दी है।
जब लड़की पक्ष के लोग मौके पर पहुंचे तो बबाल खड़ा हो गया गुस्से से तिलमिलाए मायके वालों ने घर को ही जला डाला जिसमें अंशिका के सास ससुर दोनों की मौत हो गई। पूरा मामला प्रयागराज जिले का है।