महिला की ससुराल में मौत के बाद मायके वालों ने घर में आग लगाकर सास,ससुर को जिंदा जलाया , पुलिस ने 5 लोगों को बचा लिया। - Time TV Network

Post Top Ad

Post Top Ad

महिला की ससुराल में मौत के बाद मायके वालों ने घर में आग लगाकर सास,ससुर को जिंदा जलाया , पुलिस ने 5 लोगों को बचा लिया।

बेटी की ससुराल में ही संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई ,हत्या या खुदकुशी इसका खुलासा अभी नहीं हुआ है। बेटी की मौत सूचना मिलने के बाद मायके पक्ष वालों ने आकर घर में आग लगा दी ,घर मे कुल 7 लोग मौजूद थे जिसमें सास,ससुर जिंदा जल गए,इसकी सूचना पुलिस को मिली तो पुलिस ने मौके पर पहुंचकर काफी मसक्कत के बाद रेस्क्यू कर 5 लोगों को घर से सुरक्षित निकाल लिया ।

1655611370_fire-2

महिला अंशिका केसरवानी की मौत के बाद बबाल मच गया । ससुरालजनों पर बहू की हत्या करने का आरोप था। हालांकि अभी तक भी पुलिस यह तय नहीं कर पाई की बहू की हत्या थी या आत्महत्या ?

Screenshot_20241230-030515_Dailyhunt

आंशिका झलवा की रहने वाली थी जिसका विवाह पिछले साल फरवरी में मुठ्ठीगंज में अंशू पुत्र राजेन्द्र प्रसाद के साथ हुई। ससुराल वालों ने लड़की पक्ष को सूचना दी कि अंशिका ने घर में फंदे पर लटक कर जान दे दी है।
untitled-design-5-sixteen_nine_0

जब लड़की पक्ष के लोग मौके पर पहुंचे तो बबाल खड़ा हो गया गुस्से से तिलमिलाए मायके वालों ने घर को ही जला डाला जिसमें अंशिका के सास ससुर दोनों की मौत हो गई। पूरा मामला प्रयागराज जिले का है।








Post Top Ad