मां विषारी देवी का लगा बोर्ड हटाए जाने से सनातनियों में रोश,जिलाधिकारी से शिकायत - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

मां विषारी देवी का लगा बोर्ड हटाए जाने से सनातनियों में रोश,जिलाधिकारी से शिकायत

 

संकिसा।संकिसा निवासी आशुतोष दीक्षित ने जिलाधिकारी को दिए गए प्रार्थना पत्र में कहा है कि मां विषारी देवी मंदिर के पास 7 दिसम्बर को समय करीब 11 बजे पर्यटन विभाग व्दारा एक  बोर्ड लगाया गया था जिस पर अंकित था मां विषारी देवी मंदिर देर शाम उसी बोर्ड को जो अधिकारी व कर्मचारी लगाने आए थे उन्हीं के व्दारा उखाड़ लिया गया।

जब विषारी देवी मंदिर के पुजारी कुलदीप गिरी ने इस बात का विरोध किया तो उपरोक्त अधिकारीगणों ने उन्हें बताया कि इस बोर्ड को वाउण्ड्री के अन्दर लगाएंगे लेकिन बोर्ड को अन्दर नहीं लगाया बोर्ड को निजी वाहन में लादकर अपने साथ ले गए।







हम सनातनियों को ऐसा प्रतीत हो रहा है कि बोर्ड उखाड़ लिए जाने से मां विषारी देवी का अपमान हुआ है।जबकि नगर पंचायत संकिसा बसंतपुर में पर्यटन विभाग व्दारा लगाए गए बोर्ड सुरक्षित है।यह बोर्ड किसी राजनीतिक दल के इसारे पर उखड़वाया गया है। जिलाधिकारी से उखाड़े गए बोर्ड को विषारी देवी मंदिर के गेट के पास लगवाए जाने की मांग की।

शिकायत के बाद सदर एस डी एम रजनीकांत पाण्डे ने मौका मुआयना किया।

Post Top Ad