जिला सर्राफा एसोसिएशन की बैठक सम्पन्न , किस मुद्दे पर हुई बैठक देखें पूरी खबर। - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

जिला सर्राफा एसोसिएशन की बैठक सम्पन्न , किस मुद्दे पर हुई बैठक देखें पूरी खबर।

    वार्षिकोत्सव पूर्ण भव्यता के साथ ऐतिहासिक रूप से होगा आयोजित कासगंज - जिला सर्राफा एसोसिएशन जनपद कासगंज की बैठक शहर के प्रतिष्ठित होटल शीतला पैलेष मे जिलाध्यक्ष अनुरुद्ध पल्तानी की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुयी।


बैठक मे 28वां वार्षिकोत्सव को ऐतिहासिक रुप से आयोजित करने को लेकर चर्चा की गयी,नवीन सदस्यो का स्वागत सत्कार किया गया,बही व्यापार मे आ रही समस्याओ  को लेकर विस्तृत चर्चा की गयी।  सवेप्रथम भगवान विध्न विनाशक श्री गणेश जी की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन गोपाल मूना, मुकेश वर्मा ने वही प्रतिमा पर माल्यार्पण अजय अग्रवाल, सुरेन्द्र माहेश्वरी ने किया।

        जिला संयोजक योगेश चंद्र गौड जिला  सह संयोजक हीरेन्द्र माहेश्वरी बैठकको सम्बोधितकरते हुये कहा कि 27वर्ष पूर्व एसोशिएसन रुपी पौधा जो पूर्व मे लगाया गया था,वह पौधा आज वट बॢक्षरूप धारणकर चुका है संगठनमे ही शक्ति निहितहै शहर अध्यक्ष राजकुमार जाखेटिया, जिला प्रभारी  राजेन्द्र गुप्ता जिला कोषाध्यक्ष राहुल बिडला ने बताया एसोसिएशन का 28वा वार्षिकोत्सव अपनी गरिमा के अनुरूप पूर्ण भव्यता के साथ ऐतिहासिक रूप सेआयोजित होगा, जिला महामंत्री दीपक  गुप्ता सर्राफ ने  संगठनको और अधिकगतिशीलऔरमजबूतबनाने के उद्देश्यसे संगठन के हर कसबे से लेकर गांव  गाब तक मजबूत व संगठित किया जायेगा जिला सह कोषाध्यक्ष कपिल लाहोटी,जिला प्रबंधक सुरेन्द्र माहेश्वरी,कहा कि वार्षिकोत्सव इस वर्ष नई ऊंचाईयो के सोपानो को छूते एक नया कीर्तिमान स्थापित करेगा। युवा  अध्यक्ष विवेक वर्मा, विनय वर्मा  आशीष केला,  शहर महामंत्री रोहतासयादब ने कहा कि युवा संगठन की रीढ है,युवासाथीयो से आह्वान करते हुये कहा कि समस्त युवा साथी अपनी जिम्मेदारीयो को समझते हुये आज से ही कायेक्रम की सफलता हेतु तन मन धन से समर्पित होकर तैयारियो मे लग जाये। उक्त बैठक मे सुनीलअग्रवाल ,दीपक जाखेटिया सत्यनारायण बिडला, दिनेश चन्द्र बिडला,नकुल  अग्रवाल, राजकुमार काबरा, राजीब माहेश्वरी,कमल माहेश्वरी, शशांकमाहेश्वरी, आशीष केला, रानू माहेश्वरी, बसन्त मूंढरा नवीन वर्मा, जीतेश सूरजन,अतीक भाई , जाकिर भाई, अंशुल माहेश्वरी ,जीतूकुशवाह, हरेकृष्णसिह , अमित राठौर, शिवम गुप्ता,  महेन्द्र सिंह राजेश रस्तोगी,विनय कुमारवर्मा,संजीव गुप्ता,पंकज गुप्ता,सहित  सर्राफा व्यवसायी उपस्थित थे।  संचालनमहामंत्री दीपकगुप्ता सर्राफ ने कियाl

रिपोर्ट -RK वर्मा

Post Top Ad