कासगंज पुलिस - 26-12-2024
अंकिता शर्मा पुलिस अधीक्षक कासगंज के निर्देशन एवं राजेश कुमार भारती अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज के पर्यवेक्षण तथा आँचल चौहान क्षेत्राधिकारी नगर/ यातायात के नेतृत्व में जनपद में ओवरस्पीडिंग एवं रॉन्ग साइड अभियान के अंतर्गत लक्ष्मण सिंह, प्रभारी यातायात, कासगंज मय टीम द्वारा
सोरों रोड़, कासगंज पर लेजर स्पीड मशीन से तेज गति से वाहन चलाने वाले वाहन चालकों के चालान किये गये, तेज रफ्तार न केवल सड़क सुरक्षा के लिए खतरा है, बल्कि यह कानून का भी उल्लंघन है । दोपहिया वाहन पर तीन सवारी/बिना सीट बेल्ट/रॉन्ग साईड ड्राइव/मोबाइल फोन पर बाल करते हुए वाहन चलाने व यातायाय नियमों के उल्लंघन करने पर 152 वाहन चालकों के चालान किये गये । साथ ही लोगों को यातायात नियमों के बारे में जागरूक करते हुए वाहन चालकों को यातायात नियमों के बारे में जागरूक किया गया ।