नाबालिग प्रेग्नेंट हुई तो करतूत आई सामने,पिता,चाचा,दादा एक साल से करते रहे रेप, पुलिस ने किया गिरफ्तार , देखें पूरी क्या है बारदात। - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

नाबालिग प्रेग्नेंट हुई तो करतूत आई सामने,पिता,चाचा,दादा एक साल से करते रहे रेप, पुलिस ने किया गिरफ्तार , देखें पूरी क्या है बारदात।

 रिश्तों को कलंकित कर देने वाला एक मामला सामने आया है जहां पिता,चाचा,दादा अपनी ही लगभग 14 साल की बच्ची के साथ एक साल तक घर में बलात्कार करते रहे। अब सोचने वाली बात यह है कि अपनी चार दीवारी में अपने खून के रिश्ते वाले ही दरिंदे बैठे हों तो लड़कियां कहाँ सुरक्षित हो सकती हैं। इधर सरकार ने एक मुहिम चलाई है , बेटी पढ़ाओ,बेटी बचाओ ,खूब प्रयास भी किए जा रहे हैं, जगह जगह नारी सुरक्षा के कैम्प भी लगाए जा रहे हैं महिलाओं को प्रशासन द्वारा खूब जागरूक भी किया जा रहा है। लेकिन किसी को क्या पता कि जिसने जिस बेटी को जन्म दिया आज वो ही हैवान बन सकता है।


दरअसल मामला उत्तर प्रदेश के औरैया जिले का है जहां एक पिता,चाचा,और दादा तीनों ही जब जब जिसको मौका मिलता तब तब 14 साल की बच्ची का रेप कर डालते यह सिलसिला लगभग एक साल तक चलता रहा । इस घिनौनी हरकतों का पर्दा फास तब हुआ जब वो लड़की प्रेग्नेंट हो गई । उसके बाद इन सब हरकतों से परेशान होकर लड़की ने अपनी आप बीती अपनी मौसी को सुनाई तो मौसी ने तत्काल संज्ञान लेकर लड़की को थाने लेकर पहुँची और थाने में तहरीर देते हुए सारी कहानी बयाँ की । और लड़की का मेडिकल चेकअप कराया गया तो लड़की 2 माह की प्रेग्नेंट निकली यह घिनौना कालाकारनामा जिसने भी सुना सभी के पैरों तले जमीन खिसक गई। फिर क्या था इतना सुन पुलिस का भी खून खौल उठा और ताबड़तोड़ कार्यवाही शुरू कर अपराधी बने पीड़िता का पिता,चाचा,और दादा को पुलिस घसीटती हुई थाने ले आयी। और पोक्सो एक्ट व सम्बंधित अन्य धाराओं में अंदर कर दिया। ऐसी दरिंदगी करने वाले लोगों को सजाये मौत हो तो शायद ऐसी वारदातों का सिलसिला खत्म हो भी सकता है। वरना ऐसे मामले आये दिन कहीं ना कहीं से सामने आ ही जाते हैं।


Post Top Ad