कासगंज।
कड़कड़ाती ठंड के बीच बच्चों के लिए खुशखबरी है। उनको अब 15 दिन तक स्कूल नहीं जाना पड़ेगा। बेसिक शिक्षा परिषद से जुड़े स्कूलों में शासन ने ग्रीष्मावकाश में कटौती करके शीत अवकाश लागू किए हैं। यह अवकाश मंगलवार से शुरू होकर 14 जनवरी तक रहेंगे।
शासन ने शिक्षा में टाइम एंड मोशन व्यवस्था लागू की है। इस व्यवस्था के तहत जहां स्कूलों में पढ़ाई के घंटे, स्कूल खुलने का समय निर्धारित किया है। वहीं, स्कूलों के अवकाशों को निर्धारित किया है। पहले जहां स्कूलों का ग्रीष्मावकाश 20 मई से 30 जून तक रहता था। वह अब घटाकर 15 जून तक कर दिया गया है। ग्रीष्मावकाश में घटाई गई इन छुट्टियों के बदले में शीतकालीन अवकाश लागू किए गए हैं।
31 दिसंंबर से 14 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश की व्यवस्था शैक्षिक कैलेंडर में की गई है। अब इसी व्यवस्था से बेसिक शिक्षा परिषद के अंतर्गत आने वाले सभी परिषदीय एवं मान्यता प्राप्त स्कूलों का संचालन किया जाएगा। शीत कालीन अवकाशों की व्यवस्था लागू हो जाने से छोटे बच्चों को अब ठंड में ठिठुरते हुए स्कूल नहीं जाना पड़ेगा।