कासगंज,
पुलिस अधीक्षक कासगंज द्वारा थाना सोरों क्षेत्रान्तर्गत ऐतिहासिक मार्गशीर्ष मेला व पंचकोषीय परिक्रमा में सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत पुलिस बल की गई ब्रीफिंग एवं दिए गए आवश्यक दिशा-निर्देश ।
पुलिस अधीक्षक कासगंज अपर्णा रजत कौशिक द्वारा थाना सोरों क्षेत्रान्तर्गत ऐतिहासिक मार्गशीर्ष मेला व पंचकोषीय परिक्रमा के सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत मेला ड्यूटी व पंचकोषीय परिक्रमा में लगे पुलिस बल की ब्रीफिंग की गई । सभी को मेला में आने वाले श्रद्धालुओं की सहायता एवं सेवा भाव के साथ सहयोगरत होकर ड्यूटी किये जाने एवं मधुर व्यवहार का परिचय देते हुए संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनों पर निरन्तर सतर्क दृष्टि रखते हुए मेले आयोजन को सफल बनाए जाने हेतु अन्य आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए है ।
तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक द्वारा मेला परिसर एवं परिक्रमा मार्ग का भ्रमण कर यातायात व्यवस्था को देखा गया तथा पंचकोशीय परिक्रमा मार्ग मे पड़ने वाले रेलवे क्रॉसिंग एवं रुट डायवर्जन स्थलों का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया एवं दिनांक 11.12.2024 को पंचकोशीय परिक्रमा के आयोजन के अवसर पर कड़ी निगरानी एवं सतर्क दृष्टि रखने हेतु निर्देशित किया गया है । इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज, क्षेत्राधिकारी नगर, क्षेत्राधिकारी सहावर, प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली मेला, प्रभारी निरीक्षक थाना सोरों, प्रभारी यातायात कासगंज एवं अन्य अधि0/कर्म0 गण मौजूद रहें ।