बांग्लादेश में हो रहे हिंदुओं पर अत्याचारों के चलते किया रोश प्रदर्शन - Time TV Network

Post Top Ad

Post Top Ad

बांग्लादेश में हो रहे हिंदुओं पर अत्याचारों के चलते किया रोश प्रदर्शन

 हनुमत धाम सेक्टर 40 बी में नारी जागृति मंच पिंक ब्रिगेड के द्वारा बांग्लादेश में हो रहे हिंदुओं पर अत्याचारों के चलते किया रोश प्रदर्शन

IMG-20241205-WA0001

आज हनुमंत धाम सेक्टर 40 बी में नारी जागृति मंच पिंक ब्रिगेड के द्वारा बांग्लादेश में हो रहे हिंदुओं पर अत्याचारों के चलते रोश प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर हनुमंत धाम में नारी जागृति मंच ने मृतकों की आत्मा की शांति के लिए और जेलों में बंद भारतीय मूल के लोगों को बल प्रदान करने के लिए 108 गायत्री मंत्रों के उच्चारण के साथ साथ महायज्ञ का आयोजन भी किया। इस उपलक्ष में प्रधान श्रीमती नीना  तिवारी ने कहा कि यह एक बहुत ही दुख की बात है कि हमारे हिंदुओं पर अत्याचार किए जा रहे हैं तथा उन्हें निर्दयता से मारा जा रहा है।

IMG-20241205-WA0000

हमारे हिंदू ग्रंथ के संतो को बिना किसी कारण जेल में बंद कर दिया गया है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से प्रार्थना की है कि वह बांग्लादेश के प्रधानमंत्री शेख हसीना के साथ मिलकर  इस समस्या का समाधान निकाले और जेल में बंद हमारे संत महात्माओं को बाईज्जत बरी करवाया जाए तथा हमारे हिंदुओं की बांग्लादेश में सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम करे ताकि भविष्य में भी हिंदुओं, मंदिरों और वहां रह रहे संत महात्माओं के ऊपर कोई आंच ना आ सके। इस अवसर पर मंच के सदस्य पाल शर्मा, उषा सिंगला, कुमुद, गायत्री, अलका जोशी, सरला, सुदर्शन शर्मा, सुनीता आनंद, दीप्ति, राज कालिया, कंचन, कृष्णा, उर्मिल, निर्मल जोशी इत्यादि सभी मौजूद रहे।


जितेंद्र कुमार ब्यूरो चीफ चंडीगढ़

Post Top Ad