बालिकाएं डरकर नहीं, डटकर करें परिस्थितियों का सामना - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

बालिकाएं डरकर नहीं, डटकर करें परिस्थितियों का सामना

कासगंज पुलिस - 28-12-2024

        Kasganj -  महिलाएं एवं बालिकाएं किसी भी विषम परिस्थिति में घबराएं नहीं, मुसीबत का डटकर सामना करें, और पुलिस से बात करने में कोई संकोच न करें, खुलकर अपनी बात बताएं। जिससे उनकी समस्या का समाधान किया जा सके।


             उत्तर प्रदेश शासन द्वारा महिलाओं/बालिकाओं के सुरक्षार्थ व स्वालंबन हेतु चलाये जा रहे मिशन शक्ति अभियान (फेज-05) के तहत पुलिस अधीक्षक कासगंज अंकिता शर्मा के निर्देशन में दिनांक 28.12.2024 को जनपद के समस्त थाना क्षेत्रांतर्गत महिला बीट पुलिस अधिकारियों द्वारा गांव, कस्बों, स्कूल-कॉलेजों, बस स्टैण्ड सहित विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर भ्रमण कर प्राथमिकता के आधार पर महिला/बालिकाओं को जागरुक करने के साथ ही उनकी समस्याओं के निस्तारण कराने के संबंध में चौपाल का आयोजन कर जनजागरुकता अभियान चलाया जा रहा है तथा महिलाओं एवं बालिकाओं के साथ जुड़ कर उन्हें सशक्त एवं सुरक्षित वातावरण देने का प्रयास किया जा रहा है ।

                इस दौरान महिला बीट पुलिस अधिकारियों द्वारा ग्राम चौपाल आयोजित एवं विद्यालयों/स्कूल/कालेजों में उपस्थित महिलाओं/युवतियों/छात्र/छात्राओं एवं उपस्थित स्कूल स्टाफ को मिशन शक्ति अभियान के मुख्य उद्देश्यों से महिलाओं में वैचारिक एवं व्यवहारिक परिवर्तन लाये जाने हेतु उनकी सुरक्षा, सम्मान, स्वस्थ रिलेशनसिप एवं साइबर हिंसा, प्रेम सम्बन्धों में घर से पलायन एवं महिलाओं की सहायता हेतु बने कानूनी प्रावधानों का दुरुपयोग कर झूठे अभियोग पंजीकृत कराये जाने के दुष्परिणामों एवं सोशल मीडिया प्लेटफार्मों का सतर्कता एवं सावधानी से प्रयोग किये जाने एवं किसी अपराध का बोध होने पर बिना संकोच स्थानीय थाना पर शिकायत करने से सम्बन्धित बिन्दुओं कों इंगित करते हुए विस्तार से उनकी जानकारी दी गई एवं जागरूक किया गया साथ ही शासन द्वारा संचालित विभिन्न हेल्पलाइन नम्बरों जिनमें वूमेन पॉवर लाइन-1090, पुलिस आपातकालीन सेवा-112, एम्बुलेंस सेवा-108, चाइल्ड लाइन-1098, स्वास्थ्य सेवा-102, महिला हेल्पलाइन-181, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन-1076 तथा सार्थक और सकारात्मक चर्चा कर गुड टच, बैड टच के बारे में, घरेलू हिंसा के बारे में, साइबर अपराधों के बारें में साइबर हेल्पलाइन-1930 आदि सहित कानूनी प्रावधानों एवं उनके अधिकारों इत्यादि के बारें में चर्चा करते हुए शासन द्वारा चलायी जा रही विभिन्न सरकारी योजनाओं के विषय में जानकारी दी गयी ।


रिपोर्ट - RK वर्मा

Post Top Ad