कानपुर में अपराधियों पर पैनी नजर रखने वाली और अपराधियों को चुन चुन कर कोने कोने से पकड़कर सलाखों के पीछे डालने वाली तेज तर्रार IPS अंकिता शर्मा का कानपुर से कासगंज में ट्रांसफर हो गया है। और उम्मीद है कि कानपुर से भी ज्यादा अपना दम खम दिखाएंगी और अपराधियों के छक्के छुड़ाएंगी। उनका कानपुर में चाहे वो महिला सुरक्षा हो या अपराधियों के खिलाफ कार्यवाही करने का रिकॉर्ड बेहतरीन रहा है। अंकिता शर्मा ने UPSC की परीक्षा 2018 में 3rd प्रयास में पास आउट कर ips बन गई। वो डीप फैक वीडियो की बजाय से भी चर्चित रही हैं।
कासगंज- उनका अपराधियों के खिलाफ कानपुर में जो एक्शन रहा है उसके लिए आज भी चर्चाएं होती हैं। हत्या,लूट जैसी कई बारदातों का खुलासा करने में माहिर अंकिता की तबादला की लिस्ट आने के बाद भी एक्शन मोड़ में रहीं और लगातार अपराधियों पर शिकंजा कसती रहीं। उनके नेतृत्व में कानपुर में कई हाफ इनकाउंटर हुए और अपराधी पकड़े भी गए।