कासगंज-तेज तर्रार एस पी अंकिता शर्मा कैसे बनीं IPS , अन्य नौकरी ठुकराकर बनीं IPS , और अब कानपुर के बाद कासगंज के अपराधियों पर रहेगी पैनी नजर, जानिए अंकिता शर्मा का फ्लैश बैक। - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

कासगंज-तेज तर्रार एस पी अंकिता शर्मा कैसे बनीं IPS , अन्य नौकरी ठुकराकर बनीं IPS , और अब कानपुर के बाद कासगंज के अपराधियों पर रहेगी पैनी नजर, जानिए अंकिता शर्मा का फ्लैश बैक।

 कानपुर में अपराधियों पर पैनी नजर रखने वाली और अपराधियों को चुन चुन कर कोने कोने से पकड़कर सलाखों के पीछे डालने वाली तेज तर्रार IPS अंकिता शर्मा का कानपुर से कासगंज में ट्रांसफर हो गया है। और उम्मीद है कि कानपुर से भी ज्यादा अपना दम खम दिखाएंगी और अपराधियों के छक्के छुड़ाएंगी। उनका कानपुर में चाहे वो महिला सुरक्षा हो या अपराधियों के खिलाफ कार्यवाही करने का रिकॉर्ड बेहतरीन रहा है। अंकिता शर्मा ने UPSC की परीक्षा 2018 में 3rd प्रयास में पास आउट कर ips बन गई। वो डीप फैक वीडियो की बजाय से भी चर्चित रही हैं।


कासगंज- उनका अपराधियों के खिलाफ कानपुर में जो एक्शन रहा है उसके लिए आज भी चर्चाएं होती हैं। हत्या,लूट जैसी कई बारदातों का खुलासा करने में माहिर अंकिता की तबादला की लिस्ट आने के बाद भी एक्शन मोड़ में रहीं और लगातार अपराधियों पर शिकंजा कसती रहीं। उनके नेतृत्व में कानपुर में कई हाफ इनकाउंटर हुए और अपराधी पकड़े भी गए।

महिलाओं के प्रति होने वाले अपराधों पर उनका रुख काफी शख्त रहा है वर्ष 2018 बैच की ips अफसर अंकिता शर्मा राजस्थान की राजधानी जयपुर की रहने वाली हैं । 23 जुलाई 1992 को अंकित शर्मा का जन्म हुआ। अंकिता ने अपने तीसरे प्रयास में ही upsc क्रेक कर दिया और अफसर बन गई।  उनके पास B.tech की डिग्री है, वह बचपन से ही काफी होनहार विद्यार्थी रहीं । 12th की पढ़ाई करने के बाद वर्ष 2014 में NIT जमशेदपुर में इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में एडमिशन ले लिया । कॉलेज से उन्हें नौकरी का भी ऑफर मिला लेकिन उन्होंने इस ऑफर को ठुकरा दिया।और ips बनने का फैसला किया । 
☺️
रिपोर्ट - RK वर्मा

Post Top Ad