कासगंज,
आजकल खुदकुशी जैसे मामले ज्यादातर सामने आ रहे हैं ऐसा ही एक मामला जनपद कासगंज के थाना सिकन्दरपुर वैश्य क्षेत्र से आया है जहां घबरा गाँव की एक युवती ने पंखे से दुपट्टा बांधकर फांसी के फंदे पर झूल गई। अभी तक हकीकत का कोई तथ्य निकलकर सामने नहीं आया है।युवती के परिवार का बयान है कि युवती मानसिक रूप से सही नहीं चल रही थी।
यह सूचना जैसे ही पुलिस को मिली तो तत्काल मौके पर पुलिस पहुंच गई,पुलिस द्वारा मौका मुआयना किया गया उसके बाद शव को पोस्ट मार्टम के लिये भेज दिया, साथ ही फॉरेंसिक टीम भी वहां पहुंचे गई और जितने सबूत मिले वह इकट्ठे कर लिए।
घबरा गांव की ही रहने वाली झवर सिंह की पुत्री गुंजन उम्र 19 वर्ष ने शुक्रवार की रात को अपने ही कमरे में दुपटटा से पंखे पर फंदा डालकर आत्महत्या कर ली। जब युवती के परिजन लगभग रात 8 बजे जब कमरे में गए तो शव को होश उड़ गए, इस घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना के बारे में परिवार व ग्रामीणों से पूछताछ की।