Kasganj - आठ परीक्षाकेंद्रों पर हुई पी सी एस की परीक्षा , लगभग 3500 से ज्यादा परीक्षार्थियों ने दिए एग्जाम। - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

Kasganj - आठ परीक्षाकेंद्रों पर हुई पी सी एस की परीक्षा , लगभग 3500 से ज्यादा परीक्षार्थियों ने दिए एग्जाम।

 कासगंज,

सभी परीक्षाकेंद्रों पर  गेट के बाहर सबसे पहले परीक्षार्थियों की तलासी ली गई उसके बाद परीक्षा रूम में जाने दिया गया सबसे बड़ी बात की तलासी के दौरान यह देख गया कि उनके पास कोई ऐसा उपकरण या वस्तु नहीं पाई गई जो गलत हो।


कासगंज जिले में रविवार सुबह से ही परीक्षाकेंद्रों पर परीक्षा शुरू हो गई थी. कासगंज जिले में इस परीक्षा के लिए 8 परीक्षा केंद्र बनाए गए । इन सभी परीक्षा केंद्रों पर दोनों पालियों में लगभग 3500 से अधिक अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। इन परीक्षाओं के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए ।

परीक्षा केंद्रों पर जगह-जगह पुलिस बल तैनात किया गया । क्योंकि कासगंज जिले में यह परीक्षा पहली बार आयोजित की गई। कासगंज जिले में pcs परीक्षा के लिए आठ परीक्षा केंद्र बनाए गए । इन सभी परीक्षा केंद्रों पर सुबह 9:30 बजे से कड़ी पुलिस सुरक्षा के बीच pcs परीक्षा शुरू हुई थी। pcs परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों की सबसे पहले परीक्षा केंद्र के गेट पर तलाशी ली गई और यह देखा गया कि उनके पास कोई ऐसा उपकरण या कोई वस्तु तो नहीं जो अबैध है।

जिलाधिकारी मेधा रूपम और पुलिस अधीक्षक अपर्णा रजत कौशिक ने pcs परीक्षा के लिए कासगंज में बनाए गए परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डीएम एसपी ने केंद्रों पर व्यवस्थाओं को परखा तथा परीक्षा को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए नियुक्त कर्मचारियों व अधिकारियों को केंद्रों पर सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने के निर्देश दिए। 

कासगंज जिले में बनाये गए pcs परीक्षाकेंद्र-

 1-संत तुलसीदास एमयू इंटर कॉलेज,

2- बीएवी इंटर कॉलेज, 

3-पीएम श्री राजकीय बालिका इंटर कॉलेज,

 4- एसकेएम इंटर कॉलेज,

 5- आजाद गांधी इंटर कॉलेज, 

6-  श्री राणा इंटर कॉलेज

 7-  श्री गणेश इंटर कॉलेज,

 8- केए (पीजी) कॉलेज,  शामिल रहे।



Post Top Ad