Kasganj- पति बना हैवान,पहले पत्नी की मारपीट,फिर काफी देर तक गला दबाता रहा। - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

Kasganj- पति बना हैवान,पहले पत्नी की मारपीट,फिर काफी देर तक गला दबाता रहा।

 जनपद कासगंज,

 एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आयी है जिसे सुनकर आप हैरान हो जाएंगे, एक पति इतना निर्दयी कैसे हो सकता है जिसने शादी की और पत्नी के साथ जीने मरने की कसमें खायीं हो,आज वही पति अपनी पत्नी की जान का दुश्मन बन गया और पत्नी को मारने का भरसक प्रयास किया।


दरअसल मामला जनपद कासगंज थाना अमांपुर के टोडरपुर गांव का है जहां किसी बजाय को लेकर पति ने पत्नी को पहले तो खूब मारा पीटा फिर दिल नहीँ भरा तो उसके ऊपर बैठकर लगभग 20-25 सेकंड तक गला दबाता रहा। फिर एक महिला ने हिम्मत जुटाकर उसे बचाया,तब तक महिला की हालत इतनी गम्भीर हो गई कि उसे तुरंत इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। जहां डॉक्टरों ने गम्भीर हालत देखते हुए अलीगढ़ रेफर कर दिया। 


जिला व थाना कासगंज के नरौली गांव की ये 30 वर्षीय महिला जिसका नाम सुमिरा देवी जिसकी शादी 12 वर्ष पूर्व कासगंज ,थाना अमांपुर के तोड़ल पुर गांव के मुकेश कुमार के साथ हुई थी। मुकेश आये दिन पत्नी के साथ झगड़ा व मारपीट करता था लेकिन इस बार तो उसने हैवानियत की सारी हदें ही पार कर दी जिस मारपीट का वीडियो किसी ने बना लिया जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। टाइम टी वी सोशल मीडिया पर वायरल खबर की पुष्टि नहीं करता।

Post Top Ad