व्यापारी नेता का वहन शोक अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल जनपद कासगंज के जिलाध्यक्ष एवं जिला सर्राफा एसोसिएशन के जिला महामंत्री दीपक गुप्ता सर्राफ की वहन नीलम गुप्ता का निधन गत दिवस हो गया, गुप्ता की वहन अचानक से बीमार हुयी,उनको ब्लड प्रेशर कम हुआ और फिर लीबर किडनी पर असर हुआ तदुपरांत दिमाग ने काम करना बंद कर दिया उसके बाद हार्ड अटैक से निधन हो गया ।
व्यापारी नेता की बहन ने अपने पीछे दो पुत्रो को छोडा है,श्रीगुप्ता की बहन के निधन पर दुख व्यक्त करने बालो मे संजय बौहरे योगेश चंद्र गौड, अखिलेश अग्रवाल, अनुरुद्ध पल्तानी,अजय डांगरा,विवेक वर्मा, कपिल लाहोटी,राजकुमार जाखेटिया, प्रवीन कुमार, विपुल गर्ग,राहुल बिडला, राकेश गुप्ता,लालाराम गुप्ता,विपिन गुप्ता,सुरेन्द्र माहेश्वरी,मंयक माहेश्वरी सौरभ सिंघल, सुरेश वार्ष्णेय, जितेन्द्र वार्ष्णेय, डा विकास गुप्ता सहित व्यापारियो ने दुख व्यक्त करते हुये परमपिता परमेश्वर से प्रार्थना की है कि दिवंगत आत्मा को प्रभू अपने श्री चरणो मे स्थान दे एवं इस अत्यंत दुखद धडी मे परिवार को इस अपार दुख सहन की शक्ति प्रदान करे।