Kasganj - आपके परिवार को आपकी जरूरत है, आपके अपनों से दूर कर सकती है लापरवाही ,यातायात प्रभारी व टीम ने की जनता से सुरक्षित चलने की अपील। - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

Kasganj - आपके परिवार को आपकी जरूरत है, आपके अपनों से दूर कर सकती है लापरवाही ,यातायात प्रभारी व टीम ने की जनता से सुरक्षित चलने की अपील।

कासगंज , 09-12-2024


               अपर्णा रजत कौशिक पुलिस अधीक्षक कासगंज के निर्देशन एवं राजेश कुमार भारती अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज के पर्यवेक्षण व आँचल चौहान क्षेत्राधिकारी नगर/यातायात के नेतृत्व में चलाए जा रहे 15 दिवसीय ओवरस्पीडिंग एवं गलत साइड अभियान के अंतर्गत लक्ष्मण सिंह, प्रभारी यातायात, कासगंज मय टीम द्वारा शहर के प्रमुख चौराहा, तिराहों पर तेज गति से तथा गलत साईड पर वाहन न चलाने की अपील करते हुए आमजन को जागरूक किया गया कि तेज रफ्तार न केवल सड़क सुरक्षा के लिए खतरा है, बल्कि यह कानून का भी उल्लंघन है। सभी से अपील है कि वे यातायात नियमों का पालन करें और सुरक्षित गति से वाहन चलाएं। 


          इसके साथ ही लोगों को यातायात नियमों के बारे में जागरूक करते हुए वाहन चालकों को यातायात नियमों के बारे में जागरूक किया गया एवं पंपलेट वितरित किए गए तथा ट्रैक्टर ट्रालियों एवं ई-रिक्शा पर रिफ्लेक्टर टेप लगवाए गए ताकि सर्दियों के मौसम में सड़क दुर्घटनाओं से बचाव किया जा सके इसके साथ ही सड़क पर वाहनों को खड़ा करके दुर्घटना का कारण बनने व जाम लगाने वाले वाहनों को उनके मालिकों को आगे ऐसा न करने की चेतावनी देते हुये हटवाया गया, वाहन नहीं हटाने वाले वाहनों के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही की गयी। मोडिफाइड साइलेंसर, ड्रिंक एण्ड ड्राइव, दोपहिया वाहन पर तीन सवारी, बिना हेलमेट़/ सीट बेल्ट, ब्लैक फिल्म लगे वाहनों, एच0एस0आर0पी0 न लगाने वाले एवं *यातायात नियमों का उल्लघंन करने वाले 154 वाहन चालकों के चालान किये गये हैं।

Post Top Ad