Kasganj,
कासगंज में शुक्रवार को बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और जननायक कर्पूरी ठाकुर की 101 वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई। कर्पूरी ठाकुर पार्क में आयोजित कार्यक्रम में समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने श्रद्धांजलि अर्पित की।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में एटा लोकसभा के सांसद देवेश शाक्य उपस्थित रहे। इस अवसर पर सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता अब्दुल हफीज गांधी और अन्य विधायकों ने कर्पूरी ठाकुर के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किए।
राष्ट्रीय प्रवक्ता अब्दुल हफीज गांधी ने कर्पूरी ठाकुर के योगदान को याद करते हुए कहा कि उनकी सेवा भावना के कारण ही उन्हें जननायक की उपाधि मिली। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री रहते हुए कर्पूरी ठाकुर ने 1978 में मुंगेरी लाल आयोग के तहत पिछड़ा वर्ग को 12% और अति पिछड़ा वर्ग को 8% आरक्षण दिया, जिसमें 79 जातियों को शामिल किया गया था।