कासगंज जनपद की 10 बड़ी खबरें , देखें जनपद में कहाँ क्या हो रहा है - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

कासगंज जनपद की 10 बड़ी खबरें , देखें जनपद में कहाँ क्या हो रहा है



ससुरालीजनों ने घर में नहीं घुसने दिया तो 4 दिन से दहलीज पर ही  बैठी रही महिला, पुलिस ने जाकर कराई एंट्री।

जनपद कासगंज कोतवाली क्षेत्र के गांव पहाड़पुर में एक विवाहिता को उसके ससुराल में ससुरालीजन उसे घर में घुसने नहीं दे रहे थे। महिला अपने माता-पिता के साथ ससुराल में दरवाजे के बाहर चार दिन से बैठी थी। अपर पुलिस अधीक्षक के हस्तक्षेप के बाद ससुरालीजन महिला को अपने साथ घर में लेकर गए।

सहावर क्षेत्र के गांव गुडगुडी निवासी कैलाश ने बताया कि 2021 में दोनों पुत्रियों की शादी गांव पहाड़पुर माफी निवासी हरिओम व संजू के साथ की थी। पूर्व में हरिओम ने उसकी बड़ी बेटी नीलेश की दहेज की मांग को लेकर उसकी हत्या कर दी। मामले में पिता ने आरोपियों के खिलाफ दहेज हत्या में मामला पंजीकृत कराया। दूसरी बेटी नीरज को ससुराल वाले केस की वजह से परेशान न करें इसकी वजह से केस वापस ले लिया और नीरज को अपने साथ ले गए। पिता का आरोप है कि वह नीरज को 19 जनवरी को गांव लेकर पहुचे तो ससुरालीजन ने उसे घर में नहीं घुसने दिया। इससे वह परिजन के साथ ससुराल में घर के बाहर गेट पर बैठ गई। ससुरालीजन ताला लगाकर कहीं भाग गए। परिजन ने सूचना पुलिस को दी। एएसपी राजेश भारती ने मामले की पूरी जानकारी करने के बाद पुलिस को गांव में मौके पर भेजा।

...........….........…


सहकार भारती ने मनाया 47वां स्थापना दिवस

कासगंज। सहकार भारती का 47वां स्थापना दिवस शहर के नदरई गेट स्थित माधौपुरी स्थित विद्यालय में मनाया गया। कार्यक्रम में भारत माता एवं सहकार भारती के संस्थापक लक्ष्मणराव इनामदार के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया

एटा से आए विभाग प्रचारक कुलदीप ने कहा अपने पांच सूत्र वाक्य जिसमें सामाजिक समरसता, कुटुंभ प्रबोधन, स्वदेशी भाव, पांचवां नागरिक कर्तव्य को अपने जीवन में जीने से सर्वोच्च सिद्धि प्राप्त की जा सकती है। कार्यक्रम के अध्यक्ष विभाग प्रचार प्रमुख डॉ. नरेश नंदन ने कहा कि संस्कार और शिक्षा भारतीय संस्कृति पर विस्तार से नई पीढ़ी को समृद्ध करना है। प्रदेश उपाध्यक्ष डीएस वर्मा, जिलाध्यक्ष हृदेश पुंढीर, विनो चौहान, आनंद प्रकाश, सुरेश चंद्र माहेश्वरी, राहुल मिश्रा, वर्षा पुंढीर, प्रीति उपाध्याय, नीलम सिंह सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

..….……………


 मानव शृंखला बनाकर दिलाई सड़क सुरक्षा नियमों की शपथ

कासगंज। उप संभागीय परिवहन विभाग एवं यातायात पुलिस ने संयुक्त रूप से राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत बृहस्पतिवार को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर जिले के सभी स्कूलों में मानव शृंखला बनाकर सड़क सुरक्षा नियमों की शपथ दिलाई। छात्र-छात्राओं ने शहर में रैली निकालकर वाहन चालकों को यातायात नियमों के पालन करने का संदेश दिया।

श्रीगणेश इंटर कॉलेज में हुए कार्यक्रम का शुभारंभ डीएम मेधा रूपम एवं एसपी अंकिता शर्मा ने किया। डीएम, एसपी ने छात्र-छात्राओं एवं अध्यापकों को यातायात के नियमों के पालन करने की शपथ दिलाई। डीएम ने कहा कि मानव शृंखला निर्मित करने का उद्देश्य टीम भावना से यातायात नियमों का पालन करना है, तभी सही मायने में सड़क सुरक्षा सुनिश्चित की जा सकेगी। एआरटीओ आरपी मिश्र, डीआईओएस पीके मौर्य, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग ज्ञान प्रकाश, सीओ यातायात आंचल चौहान, यात्रीकर अधिकारी मनोज माहेश्वरी, विद्यालय के प्रधानाचार्य एचपीएन दुबे, यातायात प्रभारी लक्ष्मण सिंह मौजूद रहे।

………………………


 जिले में 26 जनवरी से बिना हेलमेट पंपों से नहीं मिलेगा पेट्रोल सरकार का फरमान जारी।

कासगंज। जिले मेंं 26 जनवरी से पंपों से बिना हेलमेट के वाहन चालकों को पेट्रोल नहीं दिया जाएगा। आपूर्ति विभाग ने पंपों पर नो हेलमेट नो पेट्रोल के साइन बोर्ड लगवाना शुरू कर दिए हैं। परिवहन विभाग के अधिकारी पंपों का औचक निरीक्षण करेंगे। बिना हेलमेट के आने वाले वाहन चालक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। जिले में 117 पेट्रोल पंप संचालित हो रहे हैं। शासन से हादसों में जान के खतरे को कम करने के लिए 10 जनवरी को नो हेलमेट नो पेट्रोल के आदेश जारी कर दिए। आपूर्ति विभाग व परिवहन विभाग ने इस अभियान को सफल बनाने के लिए पेट्रोल पंपों पर अभियान से संबंधित साइन बोर्ड, फ्लेक्सी आदि लगवाने की प्रकिया शुरू कर दी है। इसके साथ ही पंपों पर लगे सीसीटीवी कैमरों का भी निरीक्षण किया जा रहा है।

………………


दुष्कर्म एवं चोरी के मामले में फरार चल रहा आरोपी गिरफ्तार

कासगंज। सदर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की महिला से दुष्कर्म और चोरी के मामले में फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने बृहस्पतिवार को गिरफ्तार किया है। आरोपी की निशानदेही पर दुष्कर्म के बाद चोरी की गई 3,400 रुपये की नकदी बरामद करके उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेजा है।

20 जनवरी की रात को क्षेत्र के गांव की महिला घरेलू काम करने के बाद अपने घर जाने के लिए गढ़ी अड्डे से ऑटो में सवार हुई थी। जिसमें रास्ते में ऑटो चालक उसे नशीला पदार्थ सूंघा दिया और खेत में ले जाकर महिला के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। इतना ही नहीं आरोपी ने महिला के पर्स में रखे 3,400 रुपये नकदी रुपये चोरी कर ली। वारदात के बाद ऑटो चालक महिला को नशे की हालत में छोड़कर फरार हो गया। आसपास के ग्रामीणों घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया था। घटना की सूचना पर एसपी अंकिता शर्मा एवं एएसपी राजेश भारती, सीओ सिटी आंचल चौहान ने जिला अस्पताल में पहुंचकर महिला से घटना के बारे में जानकारी। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने दुष्कर्म और चोरी की रिपोर्ट दर्ज करने की कार्रवाई की गई थी। बृहस्पतिवार को पुलिस ने आरोपी सुदीश निवासी कल्याणपुर को ततारपुर नहर से गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई की

…………………


 अवैध खनन कर बालू और मिट्टी ले जाते पांच ट्रैक्टर-ट्रॉली पकड़े

कासगंज। पटियाली तहसील क्षेत्र में अवैध खनन को रोकने के लिए खनन विभाग की टीम ने छापा मार कार्रवाई की। इस दौरान खनन अधिकारी ने सिढ़पुरा क्षेत्र के बालू लेकर जा रहे तीन ट्रैक्टर व पटियाली में दो मिट्टी से भरे ट्रैक्टर को चेकिंग के दौरान पकड़ा है। पकड़े गए पांचों ट्रैक्टर पर 1 लाख 25 हजार रुपये का खनन अधिकारी ने लगाया है।

पटियाली क्षेत्र में लगातार अवैध खनन की सूचना खनन विभाग को मिल रही थी। खनन अधिकारी सुरेश लकड़ा ने क्षेत्र में छापा मार कार्रवाई । कादरगंज क्षेत्र से बालू भरकर ट्रैक्टर-ट्रॉली को लेकर चालक एटा की ओर ले जा रहे थे। मोहनुपर मार्ग पर टीम के रोके जाने पर चालक ट्रैक्टर को मौके पर छोड़कर भाग गए। बालू से भरे तीनों ट्रैक्टर-ट्रॉली को खनन अधिकारी ने पुलिस को सुपुर्द कर दिया। वहीं, पटियाली क्षेत्र में मिट्टी भरकर ले जा रहे दो ट्रैक्टर-ट्रॉली को पकड़ा है। खनन अधिकारी सुरेश लकड़ा ने बताया कि क्षेत्र में अवैध खनन को रोकने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे है। अवैध खनन कर बालू ले जा रहे तीन ट्रैक्टरों पर करीब 75 हजार रुपये व मिट्टी ले जा रहे दो ट्रैक्टर पर 50 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है।

………………

तीन लुटेरे पकड़े, दो वारदातों का खुलासा,

कासगंज/सोरोंजी। तीर्थनगरी की कोतवाली पुलिस ने एक्सपेलर कारोबारी से हुई लूट व एक अन्य लूट के मामले का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने तीन लुटेरे दबोचे हैं। एक लुटेरा फिरोजाबाद जनपद का रहने वाला है। सोरोंजी पुलिस ने लुटेरों के पास से 34,500 रुपये की नकदी, पल्सर बाइक, एक तमंचा व कारतूस बरामद किए हैं।

सदर कोतवाली क्षेत्र में कल्याणपुर मार्ग के नगला कल्लू मेाड़ पर 17 जनवरी की रात को एक्सपेलर कारोबारी भूपेंद्र सिंह से बाइक सवार तीन लुटेरों ने डेढ़ लाख रुपये की नकदी लूट ली थी। पुलिस ने तीर्थनगरी के ब्लॉक परिसर के पास बने यात्रीशेड क्षेत्र में पल्सर बाइक के साथ तीन युवकों को संदिग्ध अवस्था में देखा। तीनों युवकों को गिरफ्त में ले लिया और उनसे पूछताछ की। पकड़े गए युवकों में रोहित निवासी गांव देवरी, धर्मेंद्र निवासी मोहल्ला नवाब, एवं राहुल निवासी बल्टीगढ़ा थाना मक्खनपुर जनपद फिरोजाबाद है

………………


बारिश बनी फसलों को वरदान, लहलहाई फसलें

कासगंज। जिले में बृहस्पतवार को दो घंटे तक हुई हल्की बारिश से रबी की फसलों को काफी लाभ मिला। बारिश किसानों के लिए वरदान बन गई। इससे किसान काफी खुश नजर आ रहे हैं। किसानों को अब फसलों के लिए हाल फिलहाल सिंचाई की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। कृषि वैज्ञानिकों ने बारिश को फसलों के लिए लाभदायक बताया है।

जिले में रबी के सीजन के तहत आलू, मटर, गेहूं, जौ, सरसों, चना, मटर, मसूर, तंबाकू आदि की लगभग 1.40 लाख हेक्टेयर में फसल बोई गई हैं। तीन दिन से निकल रही तेज धूप ने किसानों को चिंता में डाल दिया। पारा 25 डिग्री तक पहुंच जाने से फसलों की पैदावार प्रभावित होने का खतरा बढ़ गया। बृहस्पतिवार को मौसम में बदलाव आने और बारिश हो जाने से किसानों के चेहरे पर खुशी ला दी। इस बारिश से सबसे अधिक खुश गेहूं, सरसों, मटर, आलू, तंबाकू की खेती करने वाले किसान नजर आ रहे हैं। हल्की सिंचाई मिल जाने से सभी फसलों को लाभ मिल गया। बारिश थमने के बाद किसान अपने खेतों में फसलों का हाल देखने के लिए पहुंच गए। फसलों को लहलहाते देख किसानों के चेहरे खिल गए।

……………


 बारिश से बढ़ी ठिठुरन, सर्द हवा से छूटी कंपकंपी

करीब दो घंटे तक बारिश होती रही। इससे बाजार में लोगों के आवागमन पर असर पड़ा। काफी कम संख्या में ही लोग बाजारों में दिखाई दिए। बारिश थमने के बाद ही रौनक लौटी।

कासगंज में तीन दिन के बाद मौसम ने करवट बदल ली। हल्की बारिश से पारे में तीन दिन तक गिरावट आ गई। इससे ठंड बढ़ गई। इससे लोग ठिठुराने लगे। ठंड से राहत पाने के लिए लोगों ने अलाव का सहारा लिया

जिले में सुबह से मौसम बदल गया। बादलों ने अपना डेरा जमा लिया। ठंडी हवाओं के चलने से पारे में गिरावट आ गई। सुबह सात बजे न्यूनतम पारा तीन डिग्री नीचे आ गया। सुबह सात बजे न्यूनतम पारा नौ डिग्री रिकाॅर्ड किया गया। नौ बजे से बूंदाबांदी का दौर शुरू हो गया। इससे ठंड बढ़ गई। 

इसके बाद धूप निकलने पर लोगों को ठंड से राहत मिली। दोपहर के समय अधिकतम पारा 21 डिग्री रिकार्ड किया गया। जो बुधवार से तीन डिग्री कम रहा। मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में तेज हवा चलने से पारे में गिरावट आने से ठंड बढ़ने की संभावना है।

Post Top Ad