किराना की दुकान में चोरी करने वाले 2 शातिर चोर चढ़े पुलिस के हत्थे। - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

किराना की दुकान में चोरी करने वाले 2 शातिर चोर चढ़े पुलिस के हत्थे।

कासगंज (सहावर) - पुलिस की बड़ी कार्यवाही, दो जनवरी की रात में किराना की दुकान में हुई चोरी की घटना का थाना सहावर पुलिस द्वारा किया सफल अनावरण किया गया है जिसमें 02 शातिर चोर गिरफ्तार कर लिये गये हैं , दुकान से ताला तोड़कर चोरी किये गये 1,20,000 रूपये की शत प्रतिशत  धनराशि पुलिस ने  बरामद कर ली है।


घटना का  वादी  आनन्द पुत्र जुगेन्द्र सिंह निवासी मौहल्ला रेलवे रोड कस्बा व थाना सहावर जनपद कासगंज द्वारा सूचना पंजीकृत करायी गई थी कि उसकी रेलवे रोड स्थित किराना की दुकान के गल्ले में 01 लाख 20 हजार रूपये अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिये जाने के सम्बन्ध में सूचना दी गई। 


सूचना पर  पुलिस अधीक्षक कासगंज  अंकिता शर्मा द्वारा चोरी की घटना को गम्भीरता से लेते हुए अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी सहावर शाहिदा नसरीन के नेतृत्व में अभियोग के शीघ्र अनावरण एवं अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया । अभियोग के अनावरण हेतु क्षेत्राधिकारी के नेतृत्व में स्थानीय थाना पर पुलिस टीम का गठन किया गया । गठित टीम द्वारा लगातार किया जा रहे प्रयासों के क्रम में अभियोग की विवेचना से प्रकाश में आये आरोपी 1.दिलीप पुत्र मुनीष बघेल निवासी मौहल्ला हंसनगर गंजडुण्डवारा रोड़ कस्बा व थाना सहावर जनपद कासगंज 2. आशीष पुत्र पुरुषोत्तम बघेल निवासी फऱीदपुर थाना व जनपद कासगंज हाल पता मौहल्ला हंसनगर गंजडुण्डवारा रोड़ कस्बा व थाना सहावर जनपद कासगंज को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है ।  आरोपी दिलीप की निशादेही से 70 हजार रुपये नकद व अभि0 आशीष के कब्जे से 50 हजार रुपये नकद वादी की दुकान से ताला तोड़कर चोरी किये हुए बरामद हुए है । आरोपी की गिरफ्तारी एवं बरामदगी से अभियोग में धारा  की वृद्धि की गयी है । आरोपियों के विरूद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है । 


Post Top Ad