बारिश से बिजली की लाइन में फाॅल्ट हो गया। कई बस्तियां अंधेरे में डूब गईं। रातभर लोग अंधेरे में रहे। सुबह तक आपूर्ति बहाल न होने से पेयजल संकट खड़ा हो गया।
कासगंज में बुधवार की रात को हुई बारिश से लाइनों में फॉल्ट आ गया। इससे बिजली संकट गहरा गया। 20 हजार आबादी ने नाै घंटे तक बिजली संकट झेला। इससे लोगों के सामने पेयजल का भी संकट पैदा हो गया। लोग पेयजल को परेशान रहे।
यहां हुआ फाॅल्ट
बारिश के बीच रात तीन बजे बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। बिलराम गेट, गली बोहरान, गली मीना बाजार, तहसील रोड, सोरोंगेट, सहित अन्य बस्तियों में बिजली का संकट गहरा गया। रात भर रुक-रुक कर बारिश हाेने से कर्मी रात में लाइन में आए फॉल्ट को सही नहीं कर सके।
पानी का संकट हुआ खड़ा
इससे रात भर बिजली आपूर्ति बहाल नहीं हो सकी। इससे रात भर बस्तियां अंधेरे में डूबी रहीं। दिन निकलने पर भी बारिश होने से फॉल्ट तलाश करने में कर्मियों को समस्या आई। आपूर्ति न मिलने से लोगों के सामने पेयजल संकट पैदा हो गया।
पालिका की आपूर्ति बाधित हो जाने से लोगों को पानी के लिए इंडिया मार्का हैंडपंपों का सहारा लेना पड़ा। इससे लोगों की दिनचर्या प्रभावित हो गई। सुबह लगभग 10 बजे बारिश बंद होने के बाद कर्मी फॉल्ट तलाशने में जुट गए। लगभग दो घंटे में समस्या दूर हो सकी। दोपहर 12 बजे बिजली आपूर्ति बहाल हुई। इसके बाद लोगों को राहत मिल सकी। अवर अभियंता जय गोविंद ने बताया कि उपकेंद्र की लाइनों में फॉल्ट आ जाने से आपूर्ति बाधित हुई। फॉल्ट को सही करके आपूर्ति चालू कर दी गई है।