कासगंज,
ऐसी घटनाएं जो लोगों का दिल दहला देने वाली घटनाये आये दिन सामने आ जाती हैं , कोई पारिवारिक कलह से अपनी जान देता है,कोई आर्थिक तंगी से , कोई मानसिक प्रताड़ना से अपनी जान गंवा देता है। ऐसी ही एक घटना आज जनपद कासगंज से आयी है जहां एक 36 वर्षीय युबक ने फांसी के फंदे पर झूलकर अपनी जान दे दी है। यह दिल दहला देने वाली घटना नगरिया इलाके की है। मृतक युवक का नाम आकाश वर्मा है। जिसका शव उसके ही घर में फांसी के फंदे पर लटका मिला है। जिसकी खबर सुनते ही इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक आकाश वर्मा स्टेट बैंक में FO के पद पर तैनात थे और आकाश वर्मा कासगंज के आवास विकास कॉलोनी में किराए के मकान में रह रहे थे । इस घटना की जानकारी जैसे ही पुलिस प्रशासन को मिली वैसे ही आनन फानन में पुलिस मौके पर पहुंच गई । पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम नलए लोए भेज दिया। पुलिस को शव के आसपास से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। किंतु पुलिस द्वारा जांच शुरू कर दी गई है, अब तक की जानकारी में मामला आत्महत्या का बताया जा रहा है। लेकिन पुलिस बिन सभी पहलुओं को मद्देनजर रखते हुए जांच में जुट गई है।
मृतक आकाश वर्मा की पत्नी भावना ने बताया कि आकाश पर बैंक का काफी दबाव था, आकाश को टार्चर किया जा रहा था,नौकरी से मानसिक दवाव था। , रविवार की छुट्टी भी नहीं मिलती थी, हर रोज काम पर बुलाया जाता था यह दवाव आकाश की मानसिक स्थिति पर बहुत प्रभाव डाल रहा था। यह सब आकाश की पत्नी ने बताया बाकी सच्चाई जांच के बाद पता चलेगी। मृतक की पत्नी के शव्दों को लेकर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। और बैंक के कर्मचारियों से जानकारी जुटाई जा रही है। क्या आकाश पर बैंक का दबाव था ।