कासगंज। कस्बा सहावर के मुहल्ला इमामबड़े में मंगलवार को विद्युत निगम द्वारा एक मुश्त समाधान योजना के लिए विद्युत कैंप लगाया गया। कैंप में विद्युत के बकाएदारों ने पांच रुपये जमा किए।
अधिशासी अभियंता अजय कुमार सविता के नेतृत्व में ओटीएस योजना के तहत कैंप लगाया गया। 50 उपभोक्ताओं ने पहुंचकर रजिस्ट्रेशन का लाभ उठाया। इसमें पांच लाख रुपए का बिजली बिल जमा किया गया। अधिशासी अभियंता अजय कुमार सविता ने बताया कि उर्जा निगम की ओर से बकाया बिल वसूलने के लिए एकमुश्त समाधान योजना चलाई गई है। इस योजना में उपभोक्ताओं को बिल में काफी अधिक मात्रा में छूट प्रदान की जा रही है। उपखंड अधिकारी गौरव वर्मा, अवर अभियंता अभिषेक वर्मा, शिवम, वसीम, अनिल कुमार, प्रवेश कुमार, अनूप मिश्रा, अमित शाक्य मौजूद रहे।