मंदिर में एकादशी दर्शन के लिए जमा भीड़ टोकन वितरण के दौरान अचानक भगदड़ मच गई जिससे 6 श्रीधयालुओं की जान चली गई और करीब 40 से अधिक लोगों के घायल होने की सूचना है,पूरा मामला आंध्र प्रदेश के भगवान वेंकटेश्वर मंदिर (तिरुपति) का है।
आज घटना के दूसरे दिन आंध्रप्रदेश के CM N चंद्रबाबू नायडू ने अधिकारियों की समीक्षा बैठक बुलाई जिसके बाद वे तिरुपति मंदिर पहुंचे। Cm ने पूरे घटना स्थल का जायजा लिया और अधिकारियों को निर्देश भी दिया । मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने मृतकों के परिजनों को 25 लाख रुपए की मदद राशि देने की घोषणा की है। cm ने शोक व्यक्त किया है और कहा श्रीधयालुओं कि मौत से गहरा दिख हुआ है प्रशासन की कोशिश रहेगी कि ऐसी घटनाएं दोबारा ना हों। मृतकों में 5 महिलाएं और 1 पुरुष शामिल हैं। सोचनीय बिषय तो यह है कि पहले से ही 3000 पुलिसकर्मी तैनात थे इसके बाबजूद भी ये अव्यवस्था हुई। अब सुरक्षा बढ़ाने व तकनीकी उपायों पर जोर दिया जायेगा। सरकार घायलों को हरहाल में चिकित्सा सहायता करेगी , मृतकों के परिवार को आर्थिक मदद दी जाएगी।