छमाछम बारिश से पारा पहुंचा 6 डिग्री, धूप में भी ठंड से नहीं मिली राहत - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

छमाछम बारिश से पारा पहुंचा 6 डिग्री, धूप में भी ठंड से नहीं मिली राहत

 

कासगंज। जिले में बुधवार रात से बृहस्पतिवार सुबह तक 11 घंटे तक रुक-रुक कर बारिश हुई। बारिश से जनजीवन पर असर पड़ा। साथ ही ठंड बढ़ गई। दोपहर बाद धूप तो निकली, लेकिन लोगों को ठंड से राहत नहीं मिल सकी। शीतल हवा के झोंके लोगों की परेशानी बढ़ा दी।


जिले में बुधवार को रात लगभग नौ बजे से मौसम बदल गया। हल्की बूंदाबांदी शुरू हो गई। बूंदाबादी होते देख रात के समय बाजार में मौजूद लोग अपने-अपने घरों की ओर लौटने लगे। इसके बाद रात में रुक-रुक कर बारिश होती रही। कभी तेज तो कभी हल्की बारिश हुई। दिन निकलने पर भी बारिश का दौर बना रहा।बारिश को देख लोग घरों से बाहर नहीं निकले।

इससे बाजार की गलियां सुनसान रहीं। दुकानदार भी देर से दुकान खोलने पहुंचे। सुबह दस बजे के बाद बारिश बंद होने पर बाजार खुल सके। बारिश होने के कारण सुबह काफी ठंड रही। सुबह के समय न्यूनतम पारा 6 डिग्री पर बना रहा। दोपहर के समय ठंडी हवा के झोंके लोगोें को चुभन का अहसास कराती रही। दोपहर लगभग तीन बजे बादल छंटने पर धूप निकली।

इससे दोपहर में अधिकतम पारा 16 डिग्री तक रहा। धूप निकलने पर लोग ठंड से राहत पाने के लिए छतों, पार्कों में पहुंच गए, लेकिन हवा के चलते लोगों को राहत नहीं मिल सकी। शाम के समय फिर से बादल छाने से ठंड बढ़ गई। पारा तेजी से नीचे आने लगा। मौसम विभाग की मानें तो शुक्रवार को भी ठंड का असर रहेगा।

Post Top Ad