कासगंज। सिढ़पुरा क्षेत्र में बिजली चोरी को रोकने के लिए सोमवार को विद्युत निगम द्वारा अलग-अलग स्थानों पर चेकिंग की। इस दौरान बिल जमा नहीं करने वाले सात उपभोक्ताओं के कनेक्शन विच्छेदित कर उनके खिलाफ बिजली चोरी करने की रिपोर्ट दर्ज की है।
सिढ़पुरा कस्बा में बिजली चोरी रोकने के लिए सोमवार को चेकिंग अभियान चलाकर कनेक्शन को चेक किया। बिजली का बिल बकाया होने पर सात के लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। इन लोगों को पर करीब 3.72 रुपये बकाया थे। अधिशाषी अभियंता ग्रामीण एके सविता ने बताया बिजली चोरी करने के मामले में सात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने की कार्रवाई की है।