जनपद कासगंज ,
कासगंज के शैलई रोड पर टीकमपुरा गांव पर हाई टेंशन लाइन की शिफ्टिंग चल रही थी जिसे एक ठेकेदार द्वारा काम कराया जा रहा था ।
काम के दौरान बिना किसी सूचना के करंट छोड़ दिया गया जिससे 8 मजदूर बुरी तरह झुलस गए,जिनको अशोकनगर अस्पताल में भर्ती करा दिया गया एक की हालत गम्भीर होने के चलते दूसरे अस्पताल में भेज दिया है। जानकारी के मुताबिक जितेंद्र मैसर्स कम्पनी (अलीगढ़) के ठेकेदार के द्वारा ये काम बिना किसी सेफ्टी किट के कराया जा रहा था। बिजली विभाग के कर्मचारियों की इतनी बड़ी लापरवाही कि बिना खबर दिए ही शटडाउन खोल दिया।
शट डाउन बिना सूचना के खोलने के कारण तारों में करंट दौड़ गया और 8 मजदूर बुरी तरह झुलस गए। जिनका इलाज जारी है। घटना की सूचना मिलते ही ASP व SDM कासगंज अस्पताल पहुंचे और घायल हुए मजदूरों का हालचाल पूछा।