सोरोंजी। कोतवाली क्षेत्र के गांव गोयती में खेत में लगे नीम व जामुन के 25 पेड़ों का अवैध रूप से कटान किया जा रहा था। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने मामले की जानकारी वन अधिकारी विवेक कुमार को दी। पुलिस व वन विभाग की टीम ने अवैध कटान के लिए जिम्मेदार ठेकेदार राधेश्याम पर 80 हजार का जुर्माना लगाया है।
यह पेड़ मलखान सिंह के खेत में लगे थे। मलखान सिंह ने बिना वन विभाग की अनुमति के पेड़ काटने का ठेका राधेश्याम निवासी खेरपुर को दे दिया। वन विभाग के वन क्षेत्राधिकारी विवेक कुमार एवं सेक्शन अधिकारी चिरंजी लाल, वन दरोगा राहुल चौधरी, वन रक्षक रोहित कुमार ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से काटी गई लकड़ी से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली जब्त की है और 80 हजार का जुर्माना लगाया है।