जनपद कासगंज से एक सनसनीखेज खबर सामने आई है जिसे सुनकर सभी हैरान हैं, जनपद के आये दिन किसी ना किसी कोने में कोई ना कोई शव मिल जाता है,कभी रेलवे लाइन के किनारे तो कभी नहर किनारे कभी बागों में तो कभी खेत खलियानों में ये सिलसिला आखिर कब तक चलेगा,
आज तो पूरा इलाका दहल गया जब सुना कि एक रिटायर ADM की हत्या कर दी गई। जब ADM की हत्या की खबर जिसने भी सुनी सुनते ही पैरो तले जमीन खिसक गई। इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी घटना स्थल पर पहुंच गए, सेवानिवृत्त ADM राजेंद्र प्रसाद कश्यप का मीनाक्षी नाम से गेस्ट हाउस बना हुआ है जहां उनका अकेले का ही रहन सहन रहता है, उनकी फैमिली ग़ाज़ियाबाद में रहती है। जब सुबह को एक गेस्ट हाउस में तैनात कर्मचारी गेस्ट हाउस में घुसा , कर्मचारी की नजर खून से लथपथ लाश पर पड़ी तो कर्मचारी के छक्के छूट गए। उसके बाद इस घटना की सूचना पुलिस को दी , ADM की हत्या की खबर मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंच गई, और जांच में लग गई, पुलिस ने लाश को करीबी से देखा तो ADM के सर में चोट के निशान मिले उस चोट के निशानों के अनुसार हत्या की आशंका जताई जा रही है। हत्या किसने की और कैसे हुई इसकी अभी पुष्टि नहीं हो पाई है यह पूर्ण जांच होने के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा। मिली जानकारी से पता चला है कि उनके कर्मचारी ने उन्हें सुबह को फोन किया जब फोन नहीं उठा तो कर्मचारी उन्हें तलाशता हुआ गेस्टहाउस में पड़े टीनशेड की तरफ पहुंचा तो वहां ए डी एम की लाश पड़ी हुई थी। पुलिस के अधिकारियों द्वारा घटना स्थल से महत्वपूर्ण साक्ष्य खोजे जा रहे हैं आस पास के लोगों से पूछताछ की जा रही है । इस घटना के कारणों का बारीकी से पुलिस द्वारा पता लगाया जा रहा है, कासगंज sp अंकिता शर्मा ने बताया कि रिटायर ADM की मौत की सूचना मिली थी घटना के बाद उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस , फोरेंसिक टीम मौत के कारणों का पता लगाने में जुटी हुई हैं और जांच जारी है।
रिपोर्ट RK वर्मा