कासगंज - एक शातिर गौकश अपराधी पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार । मुठभेड़ के दौरान पैर में लगी गोली। - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

कासगंज - एक शातिर गौकश अपराधी पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार । मुठभेड़ के दौरान पैर में लगी गोली।

कासगंज  - 10-01-2025

थाना सोरों, सर्विलांस एवं एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा गौकशी के मामले में वांछित 01 शातिर गौकश अपराधी को पुलिस मुठभेड़ के दौरान किया गया गिरफ्तार । गिरफ्तार अपराधी के कब्जे से अवैध शस्त्र, एक मोबाइल व 01 मोटर साइकिल स्प्लेंडर प्लस बरामद ।


                जनपद कासगंज में गौकश/वांछित अपराधी की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक कासगंज, अंकिता शर्मा के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज राजेश भारती के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी नगर आंचल चौहान के नेतृत्व में थाना सोरों, सर्विलांस एवं एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा गौकशी के मामले में वांछित 01 शातिर गौकश अपराधी अनस पुत्र एजाज निवासी ग्राम भवानीपुर खेरु थाना सहसवान जनपद बदायूं को दौराने पुलिस मुठभेड़ घायल अवस्था में गोरहा नहर पुल के पास से गिरफ्तार किया गया है । गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से अवैध शस्त्र, एक मोबाइल व 01 मोटर साइकिल स्प्लेंडर प्लस रजि0 नं0 DL 3S FG 9417 बरामद हुई है । गिरफ्तार आरोपी थाना सोरों पर  वांछित अपराधी है । थाना सोरों पुलिस द्वारा घायल/गिरफ्तार अपराधी को उपचार के लिए उसकी जीवन रक्षा के दृष्टिगत अस्पताल मे भर्ती कराया गया है । गिरफ्तार आरोपी की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना सोरों पर मुकद्दमा पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है ।


घटना का संक्षिप्त विवरण-  थाना सोरों, सर्विलांस एवं एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा मथुरा-बरेली हाईवे पर गोरहा नहर पुल थाना क्षेत्र सोरों के पास संदिग्ध व्यक्ति/वाहन की चैकिंग की जा रही थी । चैकिंग के दौरान कासंगज की तरफ से मोटर साइकिल पर सवार 01 व्यक्ति आता हुआ दिखाई दिया, जिसे चैकिंग हेतु रूकने का इशारा किया गया परन्तु मोटर साइकिल सवार व्यक्ति मोटरसाइकिल को तीव्र गति से चलाकर गोरहा नहर की कच्ची पटरी की तरफ भागने लगा । थाना सोरों पुलिस द्वारा मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति का पीछा किया गया । कुछ दूर चलने के बाद मोटर साइकिल तीव्रगति होने के कारण असंतुलित होकर गिर गयी । बदमाश द्वारा खुद को पुलिस टीम द्वारा घिरता देख पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायरिंग की गयी, जिससे पुलिस टीम बाल-बाल बची । पुलिस टीम द्वारा अपने आप को बचाते हुए आत्मरक्षार्थ सूक्ष्म जवाबी फायरिंग की गयी, जिसमें बदमाश अनस पुत्र एजाज उपरोक्त घायल हो गया । 


Post Top Ad