लोगों ने पुलिस को दौड़ाया , गाड़ी छोड़ भागे सिपाही। - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

लोगों ने पुलिस को दौड़ाया , गाड़ी छोड़ भागे सिपाही।

 जनपद हाथरस के थाना सिकंदराराऊ क्षेत्र के रमिया नगला गांव में पुलिस को अपनी जान बचाना उस समय मुश्किल हो गया जब पुलिस मिट्टी चोरी के मामले में आरोपियों पकड़ने गई थी। वहां के ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए कहा है कि अगसौली चौकी पुलिस ने एक बृद्ध को बेबजह थप्पड़ मार दिया था। जिससे भड़के लोगों में पुलिस की रौंद दिया , कुछ पुलिस कर्मियों को पीटा भी जिससे वह घायल हो गए उनकी वर्दी भी फाड़ डाली। हालात ये बन गए कि पुलिस को अपनी जीप छोड़कर भागने पड़ गया। पुलिस टीम के साथ दुर्व्यवहार हुआ। मामले की रिपोर्ट पुलिस की ओर से दर्ज करायी गई है।


CO सिकन्दराराऊ द्वारा जानकारी दी गई कि कासगंज रोड़ पर बनने वाले हाइवे की मिट्टी कुछ लोगों द्वारा चोरी कर।ली गई थी। जिसकी रिपोर्ट भी दर्ज हुई थी, जो फर्म के लोगों ने ही की थी उसी मामले की जांच में गए पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया। 

इसके बाद में घटना की सूचना पर एडिशनल SP अशोक कुमार मय फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए। प्रकरण के संदर्भ में बताया कि जिन लोगों ने पुलिस के साथ दुर्व्यवहार धक्कामुक्की की है, उनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। इधर ग्रामीणों ने बताया कि पुलिस कर्मी ने एक वृद्ध ओमकार सिंह को थप्पड़ मार दिया था, जिससे उनके सीने में दर्द हो गया। इसी से आक्रोशित होकर ग्रामीण पुलिस के खिलाफ हो गए। वृद्ध को बचाने के दौरान पुलिस के साथ धक्का-मुक्की हुई। यह घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है। 

इस मामले में दो मुकदमे दर्ज हुए हैं। एक मुकदमा कोतवाली सिकंदराराऊ के उपनिरीक्षक यतेंद्र सिंह तेवतिया ने छह नामजद और 8-10 अज्ञात लोगों के खिलाफ दर्ज कराया है। इसमें उन्होंने कहा है कि उन्हें जानकारी मिली कि अभियुक्त विकास द्वारा जेसीबी से नेशनल हाईवे से मिट्टी चोरी कर ले जाई जा रही है। चूंकि वह व्यस्त थे, इसलिए उन्होंने कांस्टेबल दिनेश बाबू व दीपक को मौके पर भेजा। विकास मौके से जेसीबी से मिट्टी उठा रहा था। 

दोनों कांस्टेबल ने उसे ऐसा करने से रोका तो वह जेसीबी को अपने घर की तरफ लेकर भागा। वह जेसीबी को लेकर अपने गांव पहुंच गया और शोर मचा दिया, जिससे उसके परिवार व मोहल्ले के सतेंद्र, धर्मवीर, संगीता देवी, राजू, देवेंद्र सहित आठ-10 अज्ञात लोगों ने लाठी-डंडे लेकर पुलिस पार्टी पर हमला कर दिया, जिसमें कांस्टेबल दीपक को काफी चोटें आईं। दोनों पुलिस कर्मियों की वर्दी फाड़ दी गई। उसके बाद वह खुद मौके पर पहुंचे और बमुश्किल पुलिस कर्मियों को भीड़ के बीच से निकाला। 

दूसरा मुकदमा सियाराम कुमार निवासी माडनपुर थाना सिविल जिला गया बिहार ने दर्ज कराया है। उन्होंने कहा है कि वह मथुरा-बरेली मार्ग पर मिट्टी डलवाने के कार्य का सुपरविजन करते हैं। सिंहपुर के सामने करीब सवा छह बजे विकास यादव निवासी नगला रमिया चोरी से जेसीबी से एनएच पर पड़ी मिट्टी को खोदकर रवि निवासी खेमगढ़ी के मकान में डलवा रहा था। सूचना पाकर वह मौके पर पहुंचे और हाईवे पर मिट्टी उठवाने से मना किया तो उनके साथ विकास व रवींद्र ने गाली-गलौज कर मारपीट की और कहा कि इधर आया तो जान से मार देंगे। 

निर्माणाधीन एनएच पर मिट्टी डाली जा रही थी, जिसे गांव के कुछ लोग भरकर ले गए थे। मौके पर पुलिस कर्मी भेजे गए तो ग्रामीणों ने पुलिस फोर्स पर हमला किया। इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया।

Post Top Ad