लोधी रेल परिवार का परिचय सम्मेलन , लोधी रेल परिवार के बैनर तले कार्यक्रम का आयोजन किया गया। - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

लोधी रेल परिवार का परिचय सम्मेलन , लोधी रेल परिवार के बैनर तले कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

           नव वर्ष के उपलक्ष में लोधी अधिकारी कर्मचारी संघ की बैठक रेलवे कॉलोनी में गिरीश पाल सिंह लिपिक के आवास पर लोधी रेल  परिवार के बैनर तले कार्यक्रम का आयोजन अर्जुन सिंह जूनियर अभियंता की अध्यक्षता में संपन्न हुआ मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए राष्ट्रीय महामंत्री विजय राजपूत ने कहा हम सबको संगठित होकर के एकजुटता का परिचय देना होगा तभी समाज में एकता का संदेश जाएगा बिना किसी भेदभाव के हम सबको एकता की जंजीर में बध जाना चाहिए


जिला पंचायत सदस्य बंटी राजपूत ने कहा संगठन में ही एकता की शक्ति निहित है सूरज सिंह लोधी ने कहा हमें अपने पूर्वजों से समाज के एकता का प्रेरणा लेना चाहिए अर्जुन सिंह अबर अभियंता ने कहा हमें शिक्षा पर भी जोर देना चाहिए शिक्षित होंगे तभी संगठित होंगे गिरीश पाल सिंह लिपिक ने कहा की रेल परिवार में रहकर के हमारी एकजुटता  हमारा भविष्य का परिचय देगी मानपाल सिंह एवं रूप किशोर ने कहा संगठन में एकता के साथ-साथ संगठन को आर्थिक रूप से भी सहयोग देना जरूरी है जितेंद्र कुमार एवं गिरीश पाल ने आगामी भविष्य को देखते हुए लोधी रेल परिवार एकता को लोधी समाज का नवीन भविष्य बताया उपस्थित लोगों में श्रीमती राजकुमारी देवी श्रीमती राजवती श्री अर्जुन सिंह अभियंता सुशील कुमार टेक्नीशियन गिरीश पाल सिंह लिपिक बंटी राजपूत जिला पंचायत सदस्य रूप किशोर टेक्नीशियन जय प्रकाश एम सी एम मानपाल सिंह लोको पायलट जितेंद्र कुमार टेक्नीशियन आशु राजपूत बॉबी राजपूत इंजीनियरिंग रवि राजपूत मनीष राजपूत ई एस एम दूरसंचार  सूरज लोधी मुनीम जी प्रमोद लोधी आदि थे।

Post Top Ad