जिला सर्राफा एसोसिएशन की बैठक एक प्रवीण बैंकट हॉल सोरो गेट पर जिला सह संयोजक हीरेन्द्र माहेश्वरी की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुई,बैठक मे एसोसिएशन के जिला महामंत्री दीपक गुप्ता सर्राफ को आँल इन्डिया ज्वैलर्स एसोसिएशन का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मनोनीत किये जाने पर गुप्ता का चांदी का मुकुट, फूलमालाओ से लादकर बुके भेंट करते हुये स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
वही संगठन के वाषिकोत्सब में एसोसिएशन के साथियो द्वारा अभूतपूर्व सहयोग किये जाने पर उनको स्मृति चिन्ह भेंट कर पादुका पहनाकर सम्मानित किया गया।कायेक्रम का शुभारंभ जिलाध्यक्ष अनुरुद्ध पल्तानी,जिला महामंत्री दीपक गुप्ता सर्राफ द्वारा संयुक्त रूप से भगवान विध्न विनाशक के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर कायेक्रम का विधिवत शुभारंभ किया गया।
सम्मान समारोह को सम्बोधित करते हुपे शहर अध्यक्ष राजकुमार जाखेटुया शहर महामंत्री रोहतास यादब शहर कोषाध्यक्ष ललित बिडला ने कहा किसंगठन मे ही शक्ति निहित है,आज शक्ति की ही देन है कि एसोसिएशन का 28बा वार्षिकोत्सव ने नई ऊंचाईयो के सपनों को छुआ, वार्षिकोत्सव अभूतपूर्व एवं ऐतिहासिक रहा, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष गोपाल मूना शहर संयोजक सुनील अग्रवाल ने कहाकि आज हमारे महामंत्री दीपक गुप्ता को आंल इन्डिया ज्वैलर्स एसोसिएशन का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चुना जाना यह हम सबके लिए ही नही अपितु पूरे जनपद के सर्राफा व्यवसायियो के लिये अत्यन्त गौरव की बात है ,श्री गुप्ता अत्यन्त मृदुभाषी एवं संगठन के प्रति जागरूक लगनशील व्यक्तिव के स्वामी है, जिलाध्यक्ष अनुरुद्ध पल्तानी जिला सह संयोजक हीरेन्द्र माहेश्वरी ने दीपक गुप्ता जो व्यापारीयो की समस्याओ को कन्धे से कन्धा मिलाकर उनकी समस्याओ के निराकरण मे हमेशा तत्पर रहते है ,आज उसी का परिणाम है कि आज वह राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मनोनीत हुये है पदाधिकारीगणो ने नवनियुक्त राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री गुप्ता को फूलमालाओ से लादकर चांदी का मुकुट पगडी पहनाकर, शाल उडाकर, स्मृति चिह्न भेंट कर अभूतपूर्व स्वागत सम्मान किया, स्वागत सम्मान समारोह से अभिभूत होकर नवनियुक्त राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दीपक गुप्ता सराफ ने कहा कि मुझे सर्राफाकमेटी मे 1998 से एक छोटे से कार्यकर्ता के रूप मे स्थान मिला,2005मे जिला सर्राफा एसोसिएशन का गठन हुआ मुझे कोषाध्यक्ष का दायित्व मिला,उसकेबाद 2007से जिला महामंत्री के दायित्व का निर्वहन आपके प्यार एवं से सहयोग आज तक कर रहा हूं,2010मे अलीगढ मंडल से उत्तर प्रदेश सर्राफा एसोसिएशन मे प्रदेश संगठन मंत्री के रूप मे सेवा प्रदान कर रहा हू वर्ष 2022मे AIJF का मुझे प्रदेश उपाध्यक्ष मनोनीत किया और आज आप सभी के आशीर्वाद और इस प्यार का ही नतीजा है कि आज आंल इन्डिया ज्वैलर्स एसोसिएशन का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मनोनीत हुआ हूं, एसोसिएशन द्वारा जो मुझे सम्मान दिया है उसका मै हमेशा ॠणी रहुंगा।
और आप सभी को विश्वास दिलाता हू कि आपकी हर समस्या मे आपका यह भाई आपके साथ कन्धे से कन्धा मिलाकर चौबीस धंटे आपके साथ खडा रहेगा वही एसोसिएशन की ओर से जिलाध्यक्ष अनुरुद्ध पल्तानी,जिला कोषाध्यक्ष राहुल बिडला,जिला सं महामंत्री विपुल गर्ग,शहर अध्यक्ष राजकुमार जाखेटिया,शहर महामंत्री रोहतास यादब, शहर कोषाध्यक्ष ललित बिडला,योगेश माहेश्वरी, सुरेन्द्र माहेश्वरी,कपिल लाहोटी,मंयक माहेश्वरी, सुनील अग्रवाल प्रदीप गुप्ता, विवेक वर्मा, विनय वर्मा,आशीष केला,अभिनव गुप्ता, विशाल सारस्वत, यश विडला,शशांक माहेश्वरी, बंटी माहेश्वरी को भी प्रतीक चिह्न भेंट कर सम्मानित किया गया, बही प्रमुख उघोगपति संजय पल्तानी व्यापारी अजय डांगरा एवं प्रबीन कैटर्स को भी पटका पहनाकर स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया गया इस अवसर पर नवीन वर्मा, रजत अग्रवाल बसन्त चांडक,विपुल माहेश्वरी, जीतूकुशवाह,डा आदित्य गुप्ता,जितेन्द्र गुप्ता,शिवम गुप्ता, सोनू गुप्ता, अर्जुन साहू,नेत्रपाल मंत्री सहित्य बडी संख्या मे सर्राफा व्यवसायी उपस्थित थै।