जनपद के व्यापारियों ने कैंसर पीड़ित की मदद के लिए आगे बढ़ाए कदम। - Time TV Network

Post Top Ad

Post Top Ad

जनपद के व्यापारियों ने कैंसर पीड़ित की मदद के लिए आगे बढ़ाए कदम।

  कासगंज,

सासंद देवेश शाक्य ने भी प्रधानमंत्री को डेढ लाख की सहायता हेतु प्रधान मंत्री  राहत कोष से उपरोक्त  राशि देने हेतु लिखा पत्र  जिला सर्राफा एसोसिएशन के तत्वावधान मे सर्राफा व्यवसायी के यहां कार्यरत कर्मचारी के इकलौते पुत्र को बौन कैसंर  से ग्रसित होने पर  उसकी सर्जरी के लिये  टाटा मैमोरियल हास्पिटल द्वारा दिये  गये एस्टीमेट को शहर के ही नही अपितु मथुरा अलीगढ तक के व्यापारियो ने मदद करते हुये एक लाख नब्बे हजार की धनराशि उसके पिता को भेंट की,

IMG-20250128-WA0020



वही सासंद देवेश शाक्य ने भी प्रधानमंत्री  राहत कोष से एक लाख पचास हजार रूपये की राशि  का पत्र जिलाधिकारी महोदया के द्वारा प्रधानमंत्री को प्रेषित किया है ,  जिसे जिलाधिकारी कार्यालय  द्वारा आगे भी  अग्रसित कर  दिया गया है,
IMG-20250128-WA0023

  जिसकी शहर के व्यवसायीयो ने भूरि भूरि प्रशंसा करते सासंद का धन्यवाद  ज्ञापित  किया है वहीं उक्त असहाय की मदद के लिये दीपक गुप्ता सर्राफ, संजय बौहरे ,योगेश गौड,अनुरुद्ध पल्तानी , बिपुल गर्ग,ललित बिडला,पीयूष वर्मा , अनुज अग्रवाल  मंगलम मार्बल, शशाक गुप्ता,जीतेश सूरजन, अमित गौड सोनदीप राहुल बिडला,राजकुमार जाखेटिया, विवेक वर्मा,अंकुर अग्रवाल  हिमांशु माहेश्वरी,सत्यम गहलोत, संजय अग्रवाल विपुल माहेश्वरी सुरेन्द्र माहेश्वरी,आलोक गर्ग,कुनाल अग्रवाल, प्रदीप वार्ष्णेय, सोनू अग्रवाल, सुरेन्द्र चौधरी,बसन्त चांडक, शरद माहेश्वरी,अंकुश अजय डांगरा,सुमित , सौरभ , पवन निकुंज,हरेकृष्ण,धीरेश,डा आदित्य राहुलजोशी  आलोक,संदीप,  संजय,अर्जुन ,ऋतज ,नबीन,सीटू काबरा,विशाल आनंद, विनय वंसल ने आथिर्क सहयोग प्रदान करते हुये जल्द स्वस्थ होने की कामना की है।

Post Top Ad