कासगंज मीडिया हाउस पर जोरदार पत्रकार सम्मान समारोह। - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

कासगंज मीडिया हाउस पर जोरदार पत्रकार सम्मान समारोह।

 कासगंज, 

आज गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में कासगंज के मीडिया हाउस पर पत्रकार सम्मान समारोह का कार्यक्रम रखा गया। मीडिया हाउस को रंगोलियों से सजाया गया साथ ही ध्वजारोहण किया गया , काफी संख्या में पत्रकार साथी मौजूद रहे। सभी पत्रकारों का फूल मालाओं से स्वागत किया गया और सम्पादक राहुल वर्मा द्वारा सभी पत्रकारों को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया।


पत्रकार साथियों ने वार्ता की और वार्ता कर पत्रकारों को एकता बनाये रखने की वात रखी और साथ ही आज एक साथ पत्रकारों ने मिलकर गणतंत्र दिवस मनाकर एकता की मिसाल कायम की।

इस कर्यक्रम में राहुल वर्मा (सम्पादक टाइम टी वी न्यूज) ,रेखावर्मा (एंकर) , हेमवती वर्मा (एंकर) , गौरी , अश्वनी यादव (avp live news channel) , पुष्पेन्द्र यादव (एंकर इंडिया टीवी ) , योगेश मुदगल , अशोक कुमार ( दैनिक भास्कर ) , अरुन कुमार राजपूत , डॉ0 चौधरी एन पी सिंह ब्यूरो चीफ दैनिक भास्कर एटा , रंजीत राय VIP NEWS मंडल उपाध्यक्ष ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन, अमित सक्सेना दैनिक जागरण मारहरा एटा, राज वर्मा (  Jan tv  Etah Disst Corospodent) , आदेश कुमार सिंह , दीपक कुमार , मोहम्मद बिलाल संवाददाता दैनिक स्वदेश समाचार पत्र मारहरा एटा) , मनीष कुमार , अनिल कुमार प्रदेश महासचिव भारतीय किसान यूनियन  (स्वराज) की टीम , संजय सिंह , सुबोध माहेश्वरी , राधेश्याम यादव , मुकेश यादव, सतीश वर्मा , मानपाल यादव , रवि राजपूत , जितेंद्र राजपूत , हरिओम यादव , संतोष कुमार, इंद्रपाल राजपूत , अमित वर्मा , मौजूद रहे ।

Post Top Ad