कासगंज - ठंड में ठिठुरते गरीब , असहाय लोगों को, कम्बल वितरित - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

कासगंज - ठंड में ठिठुरते गरीब , असहाय लोगों को, कम्बल वितरित

 

जनपद कासगंज,

कासगंज शहर  के चामुंडा माता के मंदिर के आस पास कड़ाके की  ठंड में ठिठुरते लोगों  को गरीब व असहाय महिला व पुरुषों को कम्बलों का बितरण किया गया।


रिपोर्ट की मानें तो आज के समय मे कुछ लोग ऐसे भी है ,जो असहाय व्यक्तियों को सहारा देने में कसर नहीं छोड़ते परेशान व असहाय लोगों की हर सम्भव मदद में जुटे रहते हैं।, ये सराहनीय कार्य  उस समय किया गया जब इस भीषण ठंड में लोग ठिठुर रहे थे उन लोगो कम्बल वितरित किये , कम्बलों को पाकर लोगों के चेहरे पर खुशी झलक उठी, और उस ठंड में परेशान लोगों के समय को खुशी में तब्दील कर दिया।अगर इसी प्रकार से हर व्यक्ति के अंदर भावनायें हो तो शायद कोई गरीब खुद को असहाय नही समझेगा, हर इंसान की खुशी के साथ जीवन जीने की इच्छाऐं होती हैं लेकिन कुछ परिस्थियों की बजाय से वो अपनी इच्छा भरी जिंदगी नहीं जी सकते, ऐसे असहाय लोगों के लिए कुछ भले लोग आज भी मौजूद हैं। इस कम्बल वितरण सराहनीय कार्य में, हरीशंकर वर्मा , बन्टू राजपूत , विनोद कुमार , नरेंद्र कुमार , सोविन्दर , निर्भय आदि लोग पूरी टीम के साथ मौजूद रहे।

रिपोर्ट - RK वर्मा

Post Top Ad