वृन्दावन सयुंक्त जिला चिकित्सालय पर जिंक ओ आर एस कार्नर का स्थापित मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ.वंदना अग्रवाल ने कॉर्नर का किया शुभारंभ , जिंक की गोली व ओ. आर. एस. निर्जीलिकरण रोकने में होता है सहायक : डॉ. वंदना अग्रवाल - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

वृन्दावन सयुंक्त जिला चिकित्सालय पर जिंक ओ आर एस कार्नर का स्थापित मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ.वंदना अग्रवाल ने कॉर्नर का किया शुभारंभ , जिंक की गोली व ओ. आर. एस. निर्जीलिकरण रोकने में होता है सहायक : डॉ. वंदना अग्रवाल

 

 मथुरा 3 जनवरी 2025।

जनपद के सयुंक्त जिला चिकित्सालय वृंदावन में जागरण पहल एवं रैकेट इंडिया के संयुक्त तत्वाधान में ओ. आर. एस कार्नर का शुभारंम मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. वंदना अग्रवाल ने किया।  कार्यक्रम में सीएमएस द्वारा लाभार्थी यों को डेटॉल साबुन, जिंक की गोलियां व ओआरएस पैकेट को फॉलोअप लिफाफे में रखकर वितरित किया । इसके साथ ही डब्ल्यूएचओ के सात सूत्रों के बुक मार्क व ज़िंक ओ आर एस बनाने की विधि का स्टीकर भी वितरित किया।


  मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. वंदना अग्रवाल ने बताया कि डायरिया के दौरान खनिज पदार्थ की कमी हो जाती है जिससे निर्जलीकरण का खतरा बढ़ जाता है ऐसे में ओ आर एस शरीर में पानी की कमी व जिंक की गोली दस्तों के ज़रिए निकले खाये हुए तरल पदार्थ की पूर्ति करता है। उन्होंने कहा कि ज़िंक और ओ आर एस निर्जीलिकरण को रोकने में सहायक होता है जिंक का सेवन रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है। जिला समन्वयक निदा खानम ने बताया कि डायरिया के दौरान जिंक और ओआरएस का उपयोग बच्चों को निर्जीलिकरण से बचाने और उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में सहायक होता है।


जिला समन्वयक ने जागरण पहल टीम द्वारा शून्य से पांच वर्ष तक के बच्चों में डायरिया से होने वाली मृत्यु व डायरिया से बचाव की जानकारी दी। महिलाओं को दस्त प्रबंधन के बारे में समझाया। डायरिया से बचाव के लिए साफ-सफाई का विशेष ख्याल रखें। डेटॉल साबुन से हाथ धोएं, सुरक्षित स्वछ पेयजल, सुलभ शौचालय, केवल स्तनपान, टीकाकरण व ज़िंक टेबलेट और ओ आर एस घोल के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि अगर हम बचाव को अपनाएंगे तो उपचार तक नहीं पहुंचेंगे। उन्होंने बताया कि जागरण पहल संस्था की ओर से डायरिया को शून्य करना व बच्चों के स्वास्थ्य में सुधार करने के विभिन्न प्रयास किया जा रहे है। कार्यक्रम के दौरान एचएम डॉ.नंदिता, आई.सी.एन. मार्टिल सिंह,फर्माशिष्ट , मनमोहन सिंह डायारिया नेट जीरो की टीम में जीडी पूजा चौहान मौजूद रही।

Post Top Ad