कासगंज।
न्यायलाय के निर्देश पर जिला पुलिस ने मादक पदार्थ के तीन मुकदमों के माल का निस्तारण किया है।थाना पुलिस ने उच्च अधिकारियों के निर्देश पर मादक पदार्थ को नष्ट किया है। जिले के तीन थानों के द्वारा चेकिंग के दौरान मादक पदार्थ तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार किया गया था। जिनके कब्जे से 33 क्विंटल 1.93 ग्राम मादक पदार्थ बरामद हुआ था।
जिसका मुकदमा न्यायालय के में विचाराधीन था। कोर्ट ने मुकदमों का संज्ञान लेते हुए माल के विनिष्टिकरण के निर्देश संबंधित थाना पुलिस को दिए थे। बुधवार को सोरों कोतवाली, सदर कोतवाली, सुन्नगढ़ी पुलिस ने एसपी अंकिता शर्मा के निर्देश पर 33 क्विंटल 193 ग्राम मादक पदार्थ को आग की भट्टी जलाकर नष्ट किया है।