उत्तर प्रदेश अपराध निरोधक समिति जनपद कासगंज की अति आवश्यक बैठक होटल शीतल पैलेस रोडवेज बस स्टैंड के सामने कासगंज पर कौशल किशोर सिंघल जिला सचिव एवं पर्यवेक्षक की अध्यक्षता में संपन्न हुई बैठक को संबोधित करते हुए प्रभारी विजय राजपूत ने कहा उत्तर प्रदेश शासन द्वारा संरक्षित एवं जेल मैनुअल के अंतर्गत कार्यरत अपराध निरोधक समिति संस्था है अपराध रोकना इसका कार्य है हमेशा अपराध से घृणा करो अपराधी से नहीं भूप सिंह एडवोकेट ने कहा हमें अपनी दायित्व और अधिकारों को समझते हुए समिति के प्रति कार्य करना चाहिए सत्य प्रकाश वशिष्ट ने कहा प्रत्येक सदस्य
को समयबद्धता का विशेष ध्यान रखना चाहिए सोहनलाल बघेल ने कहा संगठन से हमें संस्कार प्राप्त होते हैं तभी हमें सम्मान करने का अधिकार प्राप्त होता है सुनील कुमार ने कहा हमें रचनात्मक कार्य भी करते रहना चाहिए श्रीमती सुधा यादव ने कहा महिलाओं को भी संगठन के प्रति सक्रियता प्रकट करनी चाहिए सचिव एवं पर्यवेक्षक कौशल किशोर सिंघल ने कहा संगठन में अगर नए सदस्य जोड़ेंगे तो संगठन को नई ऊर्जा प्राप्त होगी और संगठन सक्रिय होकर कार्य करेगा कार्यक्रम में विजय राजपूत के प्रभारी बनने पर सभी के द्वारा फूल मालाओ से स्वागत किया गया उपस्थित लोगों में अनिल कुमार गुप्ता अभिनव गुप्ता सुखबीर सिंह रेखा जैन भूप सिंह भूप सुधा यादव अजय प्रताप सिंह तपन बिरला किशनचंद शक्ची मोहित अग्रवाल सत्य प्रकाश वशिष्ट सुनील कुमार राजेंद्र कुमार सोहनलाल बघेल कुणाल रोहित कुमार आदि थे