सड़क को खोदकर भूल गया जल निगम, डाली थी पाइप लाइन । - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

सड़क को खोदकर भूल गया जल निगम, डाली थी पाइप लाइन ।

 कासगंज,

गंजडुंडवारा। विकास खंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत सनौढ़ी के गांव गुलाबी नगला में आठ माह पहले जल निगम द्वारा हर घर पेयजल योजना के तहत पाइप लाइन डालने के लिए सड़क को खोदा था। जल निगम ने पाइप लाइन कार्य पूरा कर दिया, लेकिन की सड़क की मरम्मतीकरण नहीं किया।


शायद जल निगम सड़क के गड्डे भरना भूल गई है।गांव गुलाबी नगला में हर घर पेयजल योजना के तहत आठ महीने पहले गलियां खोद कर पाइपलाइन डाली गई थी। कई महीने बाद भी जल निगम द्वारा इन टूटी सड़कों की मरम्मत नहीं कराई गई है। गांव के लोगों को आवागमन में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। रात में ग्रामीण इन सड़क पर ठोकरें खा रहे हैं। सपा प्रवक्ता अब्दुल हफीज गांधी ने जल निगम से आग्रह किया है कि गांव में गालियां जल निगम द्वारा तोड़ी गई हैं उनकी मरम्मत कराई जाए। इन गलियों की मरम्मत न होने की वजह से ग्रामवासियों को नारकीय जीवन जीना पड़ रहा है। उनकी मांग है कि जल निगम ने जिन प्राइवेट कंपनियों को ठेका दिया है उन कार्य दायी संस्थाओं से सड़क की मरम्मत कराई जाए।

Post Top Ad