वार्षिकोत्सव दिन सोमवार को होगा आयोजित। वार्षिकोत्सव के रूपरेखा तैयारियो को अंतिम रूप देते हुये युवाओ को जिम्मेदारियां सौपी गयी। - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

वार्षिकोत्सव दिन सोमवार को होगा आयोजित। वार्षिकोत्सव के रूपरेखा तैयारियो को अंतिम रूप देते हुये युवाओ को जिम्मेदारियां सौपी गयी।

          कासगंज जिला सर्राफा एसोसिएशन जनपद कासगंज की बैठक  जिला अध्यक्ष  अनुरुद्ध पल्तानी के प्रतिष्ठान पर की  जिला सह संयोजक हीरेन्द्र माहेश्वरी अध्यक्षता मे सम्पन्न हुयी बैठक मे  वार्षिकोत्सव के रूपरेखा तैयारियो को अंतिम रूप देते हुये युवाओ को जिम्मेदारियां सौपी गयी, साथ ही कायेक्रमो की सफलतापूर्वक आयोजित करने की रुपरेखा भी बनायी गयी। 


बैठक  मे यह निर्णय भी लिया गया कि  वार्षिकोत्सव  को आज की शाम अभिषेक के नाम समर्पित भी किया गया अंत मे युवा व्यसायी के आस्कमिक निधन पर शोक व्यक्त किया गया।जिला संयोजक योगेश चंद्र गौड, जिला महामंत्री दीपक गुप्ता सर्राफ, वरिष्ठ उपाध्यक्ष  गोपाल मूना ने बताया कि वार्षिकोत्सव अपनी गरिमा के अनुरूप पूर्ण भव्यता के साथ 13 जनवरी दिन सोमवार को आज की शाम अभिषेक के नाम आयोजित होगी सायं 4:00बजे से  गंगा देवी भवन  रेलबे रोडपर आयोजित किया जायेगा,  जिला संसदीय महामंत्री विपुल गर्ग जिला कोषाध्यक्ष राहुल बिडला  जिला प्रभारी प्रदीपगुप्ता सर्राफ,शहर महामंत्री रोहतास यादब ने बताया एसोसिएशन का 28 वा वार्षिकोत्सव अपनी गरिमा के अनुरूप पूर्ण भव्यता के साथ आयोजित होगा,वही उक्त वार्षिकोत्सव मे निवर्तमान  सासंद राजवीर सिह राजू भैया मुख्य अतिथि वही वार्षिकोत्सव का उद्धाटन  वेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिह करेगे बही दीप प्रज्ज्वलित राज्य सूचना आयुक्त स्वतंत्र प्रकाश गुप्ता करेगे अध्यक्षता विधान परिषद सदस्य रजनीकांत माहेश्वरी करेगे बही अति विशिष्ट अतिथि के रूप मे सदर विधायक देवेन्द्र सिंह,    पूर्व  मंत्री एवं सदर विधायक महेश गुप्ता अंमापुर विधायक हरी ओम वर्मा एवं मारहरा विधायक बीरेन्द्र लोधी उपस्थित  रहेगे  वही विशिष्ट अतिथि के रूप मे जिलाधिकारी मेघा रूपम,नवागंतुक पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा   वरिष्ठ भाजपा नेता भाजपा सुनील  वार्ष्णेय भाजपा जिलाध्यक्ष केपी सिंह,अपर जिलाधिकारी राकेश कुमार पटेल,अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भारती,उपजिलाधिकारी सदर कोमल पवार,क्षेत्राधिकारी सदर आंचल चौहान जी उपस्थित रहेंगी,सहित कासगंज व एटा के सैकडो सर्राफा व्यवसायी,जन प्रतिनिधि,गणमान्य नागरिक सहित मातॄशक्ति अभिनन्दन समारोह एवं वार्षिकोत्सव मे शिरकत करेंगी। जिला प्रबंधक सुरेन्द्र माहेश्वरी युवा जिलाध्यक्ष अर्पित अग्रवाल, राज कुमार जाखेटिया, उत्कर्ष गर्ग ,विवेक वर्मा ने कहा कि  वार्षिकोत्सव इस वर्ष नई ऊंचाईयो के सोपानो को छूते एक नया कीर्तिमान स्थापित करेगा। युवा  प्रभारी आशीष केला ,युवा जिला महामंत्री मंयक माहेश्वरी युवा शहर महामंत्री ने सत्यम गहलोत ने कहा कि युवा संगठन की रीढ है,युवासाथीयो से आह्वान करते हुये कहा कि समस्त युवा साथी अपनी जिम्मेदारीयो को समझते हुये आज से ही कायेक्रम की सफलता हेतु तन मन धन से समर्पित होकर तैयारियो मे लग जाये। उक्त बैठक मे योगेश चंद्र गौड, हीरेन्द्र माहेश्वरी,विपुल माहेश्वरी, सौरभ वर्मा, अनुजमाहेश्वरी,राजीव ,कपिल लाहोटी,ललित बिडला, विनय वर्मा,  आशीष केला, प्रवीन कुमार, रानू माहेश्वरी, शशाक माहेश्वरी, , नवीन वर्मा ,मंयक माहेश्वरी सहित  सर्राफा व्यवसायी उपस्थित थे।


रिपोर्ट - RK वर्मा

Post Top Ad