कासगंज।
जनपद की पुलिस अब सतर्क है यातायात नियमों का उलंघन करने वालों पर यातायात पुलिस की नजर बनी हुई है , सड़क सुरक्षा माह के तहत शुक्रवार को यातायात पुलिस ने नियमों के उल्लंघन पर 254 वाहनों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उनके चालान किए हैं।
वाहन चालकों को पंफलेट बांटकर यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया। बिना हेलमेट बाइक चला रहे चालकों को बताया गया कि आपका जीवन आपके हाथ में है। ऐसे में हेलमेट साथ रखकर उसका प्रयोग अवश्य करें।
सीओ आंचल चौहान के नेतृत्व में यातायात पुलिस ने शहर के कासगंज-सोरों मार्ग, अमांपुर रोड, राजकोल्ड चौराहे, बिलराम गेट, बस स्टैंड, बाईपास पर वाहनों की चेकिंग की। इस दौरान यातायात नियमों की अनदेखी करने वाहन चालकों को पंफलेट बांटकर जागरूक किया गया। यातायात प्रभारी लक्ष्मण सिंह ने वाहन चालकों को जागरूक करते हुए कहा कि आपका भविष्य आपके हाथ, कृपया हेलमेट अपने साथ रखें। इस दौरान मॉडिफाइड साइलेंसर, ब्लैक फिल्म, नीली बत्ती , जाति सूचक संप्रदाय सूचक लिखे वाहनों एवं नियमों के उल्लंघन पर 254 वाहन चालकों के ऑनलाइन चालान किए गए।