विजय राजपूत
लोधी अधिकारी कर्मचारी संघ का कार्यक्रम कासगंज जनपद के गांव गोपालपुर ( पिवारी )में सी एल पथरिया सेवानिवृत्ति लोको निरीक्षक के पुस्तकालय एवं कंप्यूटर सेंटर पर रघुवीर सिंह रिटायर्ड शिक्षक एवं दीवान सिंह रिटायर्ड बैंक मैनेजर की अध्यक्षता में बच्चों का पुस्तक वितरण एवं अतिथि एवं वरिष्ठ नागरिक 2025 का सम्मान समारोह संपन्न हुआ इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित राष्ट्रीय महामंत्री विजय राजपूत ने कहा
हमें माता-पिता वृद्धजन तथा वरिष्ठ नागरिकों का आदर और सम्मान करना चाहिए उनके अनुभवों से प्रेरणा लेनी चाहिए क्योंकि हमारे वृद्ध जन वरिष्ठ नागरिक हमारे घर परिवार तथा समाज की नींव होते हैं बुजुर्गों के आशीर्वाद और दुआओं से हम विषम परिस्थितियों में भी अपनी नैया पार लगा सकते हैं इसलिए वरिष्ठ नागरिक सदैव आदरणीय होते हैं सेवानिवृत्ति लोको निरीक्षक वरिष्ठ समाजसेवी सी एल पथरिया ने कहा मैंने गोपालपुर गांव में बच्चों को शिक्षित करने के लिए 20-20 मॉडल पुस्तकालय तथा शिक्षा ग्रहण करने के लिए विद्यालय खोला है इस तरह के विद्यालय और पुस्तकालय उत्तर प्रदेश ही नहीं अन्य प्रदेशों में भी खोले हैं मेरा उद्देश्य बच्चों को शिक्षा संस्कृति रोज़गार व्यापार उद्योग धंधे आपसी परिचय तथा सामाजिक चेतना लाने के लिए यह कार्य किया है गिरीश पाल सिंह लिपिक ने कहा बच्चे हमारे देश का भविष्य होते हैं हमें हर संभव बच्चों को उचित शिक्षा दिला कर उनका मार्गदर्शन करना चाहिए कार्यक्रम अध्यक्ष रघुवीर सिंह ने कहा पथरिया जी ने गांव और बच्चों के उत्थान के लिए जो कार्य किया है वह सम्मान योग्य है कार्यक्रम में उपस्थित हुए पथरिया जी एवं उनके परिवार के सदस्यों द्वारा सैकड़ो वरिष्ठ नागरिकों को शाल उड़ाकर और वरिष्ठ नागरिक प्रमाण पत्र देखकर सम्मानित किया तथा बच्चों को पुस्तक तथा स्टेशनरी वितरित की महिलाओं को भी साल बढ़कर सम्मानित किया गया इस अवसर पर रघुवीर सिंह दीवान सिंह सूरज लोधी गिरीश पाल सिंह रूप किशोर जितेंद्र कुमार अर्जुन सिंह डीके राजपूत श्रीमती राजकुमारी रानी देवी आनंदी देवी सियाराम मैंगो देवी कुमार पाल कृष्ण पाल भगवान देवी राजपाल नाथों देवी गणेश जी चिरंजी हर देवी प्रेमवती देव की कस्तूरी चंद्रपाल ओमवती गंगा देवी ओमप्रकाश राजवीर चुन्नी बाहरी कमला देवी लीलावती ज्ञान देवी रामदयाल लीलाधर फूलन देवी कमला देवी राम श्री शीला देवी हेतराम नाथूराम ओमवती त्रिवेणी नाथूराम महावीर स्वामी बनी सिंह श्यामलाल राजेंद्र सिंह जय देवी मुन्नालाल