कासगंज,
अमांपुर। कस्बे के गुड़मड़ी शास्त्री नगर निवासी युवक ने भिवाड़ी गुरुग्राम में विषाक्त खाकर जान दे दी। मृतक युवक ने एक सुसाइड नोट भी लिखा। इसमें प्यार में धोखा मिलने का जिक्र किया गया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
शास्त्री नगर निवासी निशांत गुप्ता पुत्र मुकेश गुप्ता एम फाॅर्मा की पढ़ाई करने के बाद तीन माह से भिवाड़ी में एक फार्मा कंपनी में नौकरी कर रहा था। बुधवार की दोपहर को अमांपुर कस्बे के एक युवक से फोन पर किसी बात पर कहासुनी हो गई। इसके बाद उसने भिवाड़ी स्थित अपने कमरे में जाकर विषाक्त पदार्थ खाकर जान दे दी। जब इस बात की जानकारी परिजन को हुई तो वे भिवाड़ी पहु़ंच गए।
वहां से उसके शव को अमांपुर ले आए। मामले की सूचना पुलिस को दी। परिजनों ने मौत का कारण जानने के लिए पोस्टमार्टम कराने की मांग की। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पिता का आरोप है उनके बेटे की हत्या की गई हैं। थाना प्रभारी चंचल सिरोही ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत के कारणों का खुलासा होगा। उसने एक डेढ़ पेज का नोट लिखा है। इसमें प्रेम प्रसंग में युवक के आत्महत्या की बात सामने आई हैं। सुसाइड नोट के बारे में जानकारी जुटाई जा रही हैं।