कासगंज रोडवेज निगम डिपो पूरे मण्डल में पहले स्थान पर रहा। - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

कासगंज रोडवेज निगम डिपो पूरे मण्डल में पहले स्थान पर रहा।

  कासगंज। 

 कासगंज रोडवेज निगम अंकों के आधार पर रैकिंग में  मंडल में पहले पायदान पर रहा। इसके लिए ARM को 3100 और वर्कशॉप के जूनियर फोरमैन को 2100 रुपये प्रोत्साहन राशि के रूप में देकर सम्मानित किया गया। निगम के अपर प्रबंधक निदेशक ने प्रोत्साहन योजना के प्रचार-प्रसार के निर्देश भी दिए।


निगम की तरफ से प्रोत्साहन योजना लागू की है। इस योजना के तहत क्षेत्रीय प्रबंधक, सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक एवं फोरमैन सहित निगम के चालक-परिचालकों को सम्मानित किया जाता है। योजना के तहत आय में वृद्धि, ईंधन में बचत और बीते वर्ष की तुलना में आय में बढ़ोत्तरी को देखा जाता है। इस तरह से नवंबर माह 2024 में कासगंज डिपो योजना के मानकों पर खरा उतरा।

एआरएम के अनुसार नवंबर माह 2024 में डिपो की आय में वृद्धि तो हुई ही, साथ ही साथ ईंधन में बचत हुई, गत वर्ष के सापेक्ष आय में भी वृद्धि दर्ज की गई। मूल्यांकन में कासगंज डिपो पूरे मंडल में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।

अपर प्रबंध निदेशक राम सिंह वर्मा ने कासगंज के क्षेत्रीय प्रबंधक ओम प्रकाश को 3100 एवं वकॅशॉप के जूनियर फोरमैन को 2100 रुपये प्रोत्साहन राशि से सम्मानित किया है।

अपर प्रबंध निदेशक ने निर्देश दिए हैं कि क्षेत्रीय प्रबंधक द्वारा अपने अपने अधीनस्थ अधिकारी, उपाधिकारी प्रोत्साहन योजना से अवगत कराया जाए। मासिक प्रोत्साहन योजना के व्यापक प्रचार-प्रसार के निर्देश दिए हैं। जिससे अन्य अधिकारी व कर्मचारी प्रेरित हों।


रिपोर्ट - RK वर्मा

Post Top Ad