मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन जिलाधिकारी महोदया को सौंपा। - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन जिलाधिकारी महोदया को सौंपा।

      कासगंज जिला सर्राफा एसोसिएशन जनपद कासगंज के तत्वावधान मे एक ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम जिलाधिकारी मेधा रूपम को एसोसिएशन के प्रतिनिधि मंडल ने कलेक्ट्रेट  मे सौपा। जिला अध्यक्ष अनुरुद्ध पल्तानी जिला महामंत्री दीपक गुप्ता सर्राफ ने कासगंज के सर्राफा व्यापारीयो की ओर से ज्ञापन मे कहा कि उत्तर प्रदेश मे साहूकारी एक्ट जो कि  विगत दो वर्षो पूर्ण रूप से निष्प्रभावी है उसको पुनः प्रभावी करने की गुहार  मुख्यमंत्री से जिलाधिकारी के माध्यम से लगाई है। 


पदाधिकारीगणो ने कहा है कि  विगत दो वर्षो से साहूकारी अधिनियम के तहत पूरे प्रदेशभर के जनपद मुख्यालयो  पर अपर जिलाधिकारी द्वारा साहूकारी लाइसेंस जो कि प्रतिवर्ष नवीनीकरण किये जाते थे वो विगत दो वर्षो से कासगंज जनपद मे ही नही अपितु पूरे प्रदेशभर मे नवीनीकरण एवं नबीन  निर्गतनही किये जा रहे है जिससे सर्राफा व्यवसायियो मे असमंजस  एवं रोष की स्थिति बनी हुयी है। प्रतिनिधिमंडल ने मांग करते हुये कहा है कि सर्राफा व्यवसाय से जुडा  यदि साहूकारी के व्यवसाय को ही  समाप्त कर दिया जायेगा तो सर्राफा व्यवसाय पूर्ण रूप से चौपट हो जायेगा,जब कि सर्राफा व्यवसाय शत प्रतिशत रूप से साहूकारी से  ही जुडा व्यवसाय है ।

अतः कासगंज जनपद के सर्राफा व्यवसायीयो की ओर से आपसे मांग करते है कि  सर्राफा व्यवसायीयो के हितो का ध्यान रखते हुए अधीनस्थो को साहूकारी लाइसेंस नवीनीकरण एवं नवीन लाइसेंस निर्गत करने हेतु आदेशित करने की कृपा करेगे। इस अवसर  पर अनुरुद्ध पल्तानी दीपक गुप्ता,ललित बिडला, सुरेन्द्र माहेश्वरी, कपिल लाहोटी,विवेक वर्मा योगेश चंन्द गौड, हीरेन्द्र माहेश्वरी ,  राज कुमार जाखेटिया रोहतास यादब ,राजेन्द्र  गुप्ता,सहित  सर्राफा व्यवसायी उपस्थित  थे

Post Top Ad