कासगंज। सहावर थाना क्षेत्र के एक गांव में घर घुसकर एक महिला की पिटाई के मामले में महिला ने गांव के ही चार आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिशें दे रही है।
12 जनवरी को रास्ते के विवाद को लेकर महिला देववती गांव के नंदराम ने गाली गलौज करते हुए उसके देवर की पिटार्ई कर दी थी। जिसका फैसला सहावर थाने में हो गया था। महिला देवर के इलाज के लिए पैसे आरोपियों के घर मांगने गई थी। तभी आरोपी बौखला गए और महिला के घर में घुस आए और गाली गलौज करते हुए लात, घूंसों से मारपीट कर दी।
महिला ने अपने बचाव के लिए चीख-पुकार मचा दी। आवाज सुनकर गांव के लोगों को आता देख आरोपी गाली-गलौज जाने से मारने की धमकी देकर मौके से भाग गए। महिला ने पुलिस को जानकारी देते हुए घटना की तहरीर दी है। आरोपी देवेंद्र, महेश, महीपाल और मुनीश के खिलाफ रिपोर्ट लिखाई है। प्रभारी निरीक्षक प्रवेश राणा ने बताया की तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है।