गंजडुंडवारा।
पटियाली विधान सभा क्षेत्र में समाजवादी पार्टी द्वारा बुधवार को पीडीए चर्चा कार्यक्रम का आयोजन किया। इस दौरान सांसद देवेश शाक्य ने भाजपा सरकार पर व्यापारियों व युवाओं के साथ भेदभाव का आरोप लगाया। पटियाली विधानसभा के गांव म्यासुर, कंचनपुर नागर, सुन्नगढ़ी सहित अन्य गांवों में बुधवार को पीडीए चर्चा कार्यक्रम का आयोजन किया।
सांसद देवेश शाक्य ने कहा कि सरकार ने बड़े-बड़े उद्योगपतियों को आगे बढ़ाया है। वहीं, गृहमंत्री ने संसद में डॉ. भीमराव आंबेडकर पर आपत्तिजनक अभद्र टिप्पणी कर उन्हें अपमानित किया जिससे लोगों में आक्रोश है। राष्ट्रीय प्रवक्ता अब्दुल हफीज गांधी ने कहा कि डॉ. आंबेडकर की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाएं। जिला अध्यक्ष विक्रम सिंह यादव ने कहा भाजपा सरकार में पीडीए के लोगो को सरकारी नौकरी, किसानों को हक से वंचित कर रही है।