खुशखबरी- नर्सिंग के विद्यार्थी लाखों रुपये कमा सकते हैं विदेश में जॉब करके। - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

खुशखबरी- नर्सिंग के विद्यार्थी लाखों रुपये कमा सकते हैं विदेश में जॉब करके।

 कासगंज। 

हर व्यक्ति यह इच्छा रखता है कि मैं ज्यादा से ज्यादा रुपये कमाऊ, मन में विदेश जाकर नौकरी करने की भी इच्छा रखते हैं तो जिले के सभी नर्सिंग के युवाओं के लिए सुनहरा मौका है। नर्सिंग का प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं के लिए इस्राइल,जापान और जर्मनी जैसे देशों ने यह अवसर दिया है। इसके लिए युवाओं को सेवायोजन पोर्टल rojgaarsangam.up.gov.in पर 31 जनवरी तक पंजीकरण कराना होगा। इसके बाद वह विदेश में नौकरी करने के लिए जा सकेंगे।


सेवायोजन विभाग की तरफ से बेरोजगारों को रोजगार मुहैया कराने के लिए समय-समय पर रोजगार मेला लगाने का कार्य कर रहा। जिले में करीब 15800 बेरोजगार विभाग में पंजीकृत हैं। एक अप्रैल से दिसंबर 2024 तक 1900 बेरोजगारों को मेले के जरिए रोजगार मिला है। इसक्रम में विदेश में नौकरी करने की इच्छा रखने वाले युवाओं के सपने को अब सेवायोजन विभाग साकार करेगा।

बीएसी नर्सिग, एएनएम और जीएनएम का प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को नर्सिंग व सहायक नर्सिंग के पद पर कार्य करने का मौका मिलेगा। इस्राइल, जापान और जर्मनी में कार्य करने के लिए उन्हें एक वर्ष का अनुभव ,अंग्रेजी भाषा व उस देश की भाषा का ज्ञान होना आवश्यक है। विदेश में आठ घंटे कार्य करने के बाद उन्हें एक लाख रुपये से अधिक की धनराशि प्रतिमाह मिलेगी। आवेदन में परेशानी आने पर वह सेवायोजन विभाग से संपर्क कर सकते हैं।


विदेश में रोजगार के अवसर

देश - पद - वेतन

-जर्मनी - सहायक नर्स - 2.29 लाख रुपये प्रतिमाह

-इस्राइल - होम वेस्ड केयर गियर -1.31 लाख रुपये प्रतिमाह

-जापान - केयर गियर - 1.16 लाख रुपये प्रतिमाह


Post Top Ad