कासगंज। खड़िया पुल के निकट हजारा नहर में एक युवक ने नहर में छलांग लगा दी युवक लापता हो गया। उसकी तलाश की जा रही है।
सोरोंजी के ग्राम सिरावली निवासी गणेश जिसकी आयु लगभग सत्रह वर्ष की है पुत्र उमा शंकर शाम के समय नहर में कूद गया। जब लोगों ने उसे कूदते देखा तो शोर मचा दिया। शोर सुनकर गोताखोर नहर में कूद कर उसकी तलाश में जुट गए, लेकिन पता नहीं चला। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने जानकारी होने पर परिजन को सूचना दी। सूचना पर परिजन नहर पर आ गए। सीओ आंचल चौहान ने बताया कि पीएसी की फ़्लड यूनिट के माध्यम से किशोर की तलाश कराई जा रही है।